अधिक पौधे लगाकर ही रोका जा सकता है प्रदूषण : त्रिवेणी बाबा
भिवानी, 19 सितंबर (हप्र)
ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं जिसके कारण पर्यावरण संबंधी समस्याएं एवं रोजाना नयी बीमारियां सामने आ रही है। ऐसे में पर्यावरण संरक्षण के प्रति लापरवाही भविष्य के बेहद खतरनाक साबित होगी, इससे निपटने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना ही एक प्राकृतिक तरीका है। यह बात गांव बीरण के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण अभियान चलाते हुए त्रिवेणी बाबा ने कही। इस दौरान गांव के सरपंच सुल्तान सिंह ने पंचायत की तरफ से 21 त्रिवेणी गांव में विभिन्न स्थानों पर रोपित कर पंचायत ने पौधों के संरक्षण व देखभाल का जिम्मा उठाया।
बता दें ग्रामीणों एवं युवाओं को पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताने एवं पौधारोपण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को गांव बीरण में महापौधारोपण अभियान चलाया गया था। इस दौरान उनके साथ शंकर नर्सरी संचालक चंद्रमोहन, महिला मुख्य सिपाही रेनू बाला, हवलदार लोकराम नेहरा भी गांव में पहुंचे थे। इस मौके पर सरपंच सुल्तान सिंह ने कहा कि सिर्फ पौधरोपण करना काफी नहीं है, पौधे लगाने के बाद उनकी देखभाल करना भी उतना ही जरूरी है। इस अवसर पर पंच प्रतिनिधि कृष्ण लाल सैनी, सुलतान सैनी, संतलाल, जगित, पंच रामनिवास, भीम पहलवान, मेनका पीजीटी, दीपक, रणधीर, घिसा राम, राजेश, मोनिका पीजीटी, अलका जांगड़ा, रणधीर सिंह, प्रमोद सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।