ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पुलिस कर्मी के बेटे पर तीसरी बार हमला

जगाधरी, 10 अक्तूबर (निस) जगाधरी में एक पुलिस कर्मी के बेटे पर दो युवकों ने हमला कर दिया। छात्र के पिता का आरोप है कि हमला कराने में कुछ और युवक शामिल हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू...
Advertisement

जगाधरी, 10 अक्तूबर (निस)

जगाधरी में एक पुलिस कर्मी के बेटे पर दो युवकों ने हमला कर दिया। छात्र के पिता का आरोप है कि हमला कराने में कुछ और युवक शामिल हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर जगाधरी पुलिस को न्यू पुलिस लाइन निवासी मेहरलाल ने शिकायत दी है कि उसका 17 साल का बेटा दमनदीप सेंट थॉमस स्कूल जगाधरी में 12वीं क्लास में पढ़ता है। उसके बेटे के साथ पुलिस लाइन निवासी एलिश, मानकपुर निवासी अभय, कांसापुर निवासी अनमोल, बिलासपुर निवासी वंश भी पढ़ता है। मेहरलाल ने बताया कि तीन माह पहले उसके बेटे पर स्कूल के बाहर बाइक सवार दो युवकों ने हमला किया था। तब उन युवकों की पहचान नहीं हो पाई थी इसके बाद 23 अगस्त को पुराना हमीदा निवासी गुरुनुर, चिट्टा मंदिर निवासी कर्मजीत, विष्णु गार्डन जगाधरी निवासी अविश नागरा, तिलक नगर निवासी आर्यन, सरोजनी कॉलोनी निवासी माधव, सेक्टर-17 जगाधरी निवासी हरकरण ने उसके बेटे और उसके दोस्त एलिश, वंश, कृश के साथ मारपीट की थी। इन्होंने उनकी कार भी तोड़ दी थी। तब हमलावरों ने माफी मांग ली थी। मेहरलाल ने बताया कि 7 अक्तूबर को उसका बेटा और एलिश बाइक पर घर आ रहे थे। पंजाब नेशनल बैंक के पास पहुंचे तो पीछे से 2 युवक बाइक पर आए और उसके बेटे की बाइक रोक कर उस पर डंडों से हमला कर दिया। मेहरलाल का आरोप है कि ये काफी देर तक उसके बेटे को पीटते रहे। तभी बेटे के दोस्त अभय, वंश, कलश भी आ गए। उन्हें देखकर हमलावर धमकी देकर फरार हो गए। मेहरलाल के अनुसार उसके बेटे पर यह तीसरा हमला है। उसका आरोप है कि उसके बेटे पर हमला करने में दो अज्ञात युवकों के साथ-साथ गोमती मोहल्ला निवासी जतिन, चिट्टा मंदिर निवासी कर्मजीत, विष्णु गार्डन निवासी अवीश और उनके साथियों का हाथ है। पुलिस ने मेहरलाल की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement