आत्मदाह से पहले ही माजरा की पूर्व सरपंच को पुलिस ने हिरासत में लिया
नारायणगढ़, 2 जुलाई (निस)
डीसी अम्बाला द्वारा गत दिवस सस्पेंड की गईं शहजादपुर के गांव माजरा की सरपंच नेहा शर्मा को शहजादपुर पुलिस ने त्रिवेणी चौंक के निकट आत्मदाह करने से पहले हिरासत में ले लिया। पूर्व सरपंच नेहा शर्मा ने प्रशासन से शहजादपुर माजरा में पंचायत के नाम दर्ज भूमि से नाजायज कब्जे हटवाने की मांग की थी, लेकिन पुलिस बल भेजने के बाद भी कब्जे नहीं हटाये गए तो नेहा शर्मा ने 2 जुलाई को आत्मदाह करने बारे प्रशासन को लिखित में दिया था। जिसके बाद डीसी द्वारा सरपंच नेहा शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया था। तय समय अनुसार नेहा शर्मा त्रिवेणी चौंक के निकट पहुंची तो पुलिस ने नेहा व कुछ अन्य को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला पंचायत की भूमि पर हुए नाजायज कब्जे से जुड़ा है, इसलिए नेहा शर्मा को एसडीएम नारायणगढ़ के समक्ष ले जाया जायेगा जिसके बाद आगामी कार्यवाही की जायेगी।