Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पुलिस जवानों ने 6 स्वर्ण सहित जीते 18 पदक

वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में शानदार प्रदर्शन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

विश्व पुलिस एवं फायर गेम्स -2025 में हरियाणा पुलिस के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पुलिस जवानों ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रदेश और विभाग का नाम रोशन किया है। 27 जून से 6 जुलाई तक अमेरिका के बर्मिंघम, अलबामा में हुई इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कुश्ती, पावरलिफ्टिंग, बॉक्सिंग, तैराकी और ट्रैक एंड फील्ड जैसी स्पर्धाओं में भाग लेते हुए इन खिलाड़ियों ने कुल 6 स्वर्ण, 9 रजत और 3 कांस्य समेत कुल 18 पदक अर्जित किए।

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस के जवानों ने यह सिद्ध कर दिया है कि वे न केवल कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हैं, बल्कि खेलों में भी अपनी मेहनत और प्रतिबद्धता से विश्व स्तर पर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं। यह उपलब्धि विभागीय खेल संस्कृति को और सशक्त बनाएगी तथा अन्य कर्मियों को भी खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी।

Advertisement

विश्व खेलों में अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए डीएसपी प्रदीप कुमार ने कुश्ती में रजत और कांस्य पदक हासिल किए। सीआईडी इंस्पेक्टर अनीश ने रिस्ट रेसलिंग में स्वर्ण पदक प्राप्त कर सभी को गर्वित किया। सीएसओ मधुबन में तैनात इंस्पेक्टर निर्मला ने कुश्ती तथा डबवाली यूनिट से इंस्पेक्टर नवीन मोर ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। सीएसओ मधुबन में तैनात एएसआई निर्मला तथा एएसआई संतोष ने भी कुश्ती और रिस्ट रेसलिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत और स्वर्ण पदक प्राप्त किए। कैथल से इंस्पेक्टर सुरेंद्र ने रिस्ट रेसलिंग में रजत पदक प्राप्त किया।

पांचवीं बटालियन एचएपी से हेड कॉन्स्टेबल संजीत ने बॉक्सिंग स्वर्ण जबकि 5वीं बटालियन एचएपी से एसआई जगबीर ने आर्म रेसलिंग तथा चौथी बटालियन एचएपी एएसआई दलजीत ने रिस्ट रेसलिंग में कांस्य पदक जीता। इसी प्रकार, गुरुग्राम से एसआई राजबीर ने पावरलिफ्टिंग में रजत (बेंच प्रेस) और कांस्य (पुश पुल) पदक जीते।

बॉक्सिंग में कांस्टेबल सुदेश को रजत

हरियाणा पुलिस अकादमी से महिला हैड कांस्टेबल सुदेश ने बॉक्सिंग में रजत और सीएसओ मधुबन से कांस्टेबल रितु ने तैराकी में रजत पदक हासिल किया। आईपीएस अधिकारी दीपक गहलावत ने पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर हरियाणा और भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर गौरवान्वित किया। हालांकि वे इन दिनों प्रतिनियुक्ति पर केन्द्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसी प्रकार सीआईएसएफ यूनिट से प्रतिनियुक्ति पर एचएपी मधुबन में तैनात इंस्पेक्टर सत्यवान ने रेसलिंग में रजत पदक प्राप्त किया है।

Advertisement
×