मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आर्यन हत्याकांड के आरोपी दबोचने के लिये पुलिस ने बनायी 5 टीमें

फरीदाबाद, 26 अगस्त (हप्र) आर्यन मिश्रा हत्याकांड के मामले में पुलिस की 5 टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गई है। टीम दिल्ली एनसीआर में लगातार दबिश दे रही है। इसके अलावा सभी एरिया में लगे सीसीटीवी भी खंगाली जा...
Advertisement

फरीदाबाद, 26 अगस्त (हप्र)

आर्यन मिश्रा हत्याकांड के मामले में पुलिस की 5 टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गई है। टीम दिल्ली एनसीआर में लगातार दबिश दे रही है। इसके अलावा सभी एरिया में लगे सीसीटीवी भी खंगाली जा रही हैं। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी गदपुरी होते हुए पलवल की ओर भाग गए थे। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश के लिए उनके भागने वाले सभी एरिया में खोज कर रही है। पुलिस को आशंका है कि कहीं आरोपी हत्याकांड के बाद फरीदाबाद होते हुए हाईवे से दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद के अलावा गुडग़ांव में भी भाग तो नहीं गए। इसके लिए सभी क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी चेक की जा रही है। आपको बता दें कि शुक्रवार देर रात कार सवार बदमाशों ने गदपुरी टोल के पास एक कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इसमें गोली लगने से घायल आर्यन मिश्रा की शनिवार दोपहर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। आरोपियों ने पीड़ित परिवार को करीब 30 किलोमीटर तक कार को हाईवे पर दौड़ाकर वारदात को अंजाम दिया था। आर्यन अपने परिवार के साथ एनआईटी-5 स्थित एक मकान में किराए पर रहता था। शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे आर्यन अपने मकान मालिक के बेटे हर्षित व अन्य के साथ कार से बड़खल मेट्रो स्टेशन के पास एक मॉल में मैगी खाने गया था। वहां से बदमाश उनके पीछे लग गए, हाईवे पलवल के पास गदपुरी से बदमाशों ने आर्यन के सर और कंधे में गोली मार दी थी, इसमें उसकी मौत हो गई। आर्यन के पिता सियानंद मिश्रा ने बताया कि आर्यन को आरोपियों से कोई रंजिश नहीं थी। आरोपियों की कीर्ति शर्मा, हर्षित गुलाटी के परिवार के साथ काफी समय से किसी की रंजिश चल रही है। इसी रंजिश में उनके बेटे आर्यन की हत्या की गई है।

Advertisement

Advertisement
Show comments