मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Police Encounter पुलिस पर जानलेवा हमले के मामले में मुठभेड़ में एक आरोपी घायल, हथियार बरामद

अब तक 16 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तार
Advertisement

जिले के पुन्हाना थाना क्षेत्र के इंदाना गांव में पुलिस पर हुए जानलेवा हमले और फायरिंग मामले में नूंह पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। अब तक कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से एक आरोपी अखलाक निवासी इंदाना को अपराध जांच शाखा पुन्हाना की टीम ने मुठभेड़ के बाद घायलावस्था में काबू किया। पुलिस ने उसके पास से अवैध हथियार और मोटरसाइकिल बरामद की है।

27 सितंबर को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम इंदाना गांव पहुंची थी। इस दौरान मुख्य आरोपी और पूर्व जिला पार्षद आज़ाद पुत्र सुबे खान ने पुलिस पार्टी पर सीधी फायरिंग की और मौके से फरार हो गया। इसके बाद ग्रामीणों और महिलाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें पथराव और फायरिंग शामिल थी। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हुए और पुलिस वाहनों को भी नुकसान पहुंचा।

Advertisement

अखलाक की तलाश में पुलिस ने होडल–पुन्हाना रोड पर नाकाबंदी की। बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर आए अखलाक ने पुलिस पार्टी पर फायर किया। गोली पुलिस जवान गजेन्द्र के बेहद नजदीक से गुजरी। पीछा करने पर आरोपी ने फिर गोली चलाई। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और खेतों में गिरने के बाद अखलाक के पैर में गोली लगी। उसे पहले सीएचसी पुन्हाना और बाद में नल्हड़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

पुलिस ने आरोपी से एक पिस्टल और पांच जिंदा राउंड बरामद किए हैं। मुख्य आरोपी आज़ाद सहित कुछ अन्य अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए विशेष टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। सभी गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।

अब तक की कार्रवाई

 

Advertisement
Tags :
Haryana CrimeIndana AttackNuh PolicePunhana Encounterइंदाना हमलानूंह पुलिसपुन्हाना मुठभेड़हरियाणा अपराध
Show comments