साढ़े तीन माह से फरार कैदी का पुलिस नहीं खोज पाई सुराग
जिला चंबा में जेल से करीब साढ़े तीन माह पूर्व फरार कैदी का सुराग खोजने में पुलिस नाकाम रही है। वहीं फरार कैदी ने जेल से भागने के बाद जहां रिश्तेदार पर गोली दागी वहीं उसके बच जाने पर उसने पुन: मारने तक की धमकी भी दी है। हालांकि पुलिस ने घटित वारदात व धमकी को देखते हुए पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाते हुए पुलिस दल तैनात किया है। इसके बावजूद पीड़ित परिवार भय के साए में दिन काटने पर विवश है। वहीं इस मामले के तहत जेल पुलिस से लेकर हिमाचल प्रदेश पुलिस चंबा दल की साख दांव पर लगी हुई है।
27 मई देर रात को चंबा जेल से फरार एक कैदी इब्राहिम ने अपने छोटे भाई बाला, चचेरे भाई मुरीद और उनके बड़े बेटे नशीरु के साथ नाबालिग भतीजी के घर में घुसकर एक बुजुर्ग व्यक्ति को गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कैदी फिर से मौके से फरार हो गया। हालांकि गोली लगने से घायल हुए बुजुर्ग को तुरंत परिजनों द्वारा चंबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया, यहां प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रैफर कर दिया है। जहां उपचार के बाद बुजुर्ग को खतरे से बाहर बताया गया।
क्या है मामला : नाबालिग भतीजी को भगाने के आरोप में एक वर्ष से जिला कारागार में बंद पंचायत बरौर के गडरी गांव का इब्राहिम फरार हो गया था। यह घटना तब हुई जब उसे साफ सफाई के लिए परिसर के बाहर लाया गया था। जहां 27 मई को आरोपी जेल कर्मियों को चकमा देकर भाग गया था। जेल पुलिस के जेलर बीआर ठाकुर ने फरार कैदी का कोई सुराग हाथ न लगने पर यह मामला चंबा पुलिस को सौंप दिया।
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक जिला चंबा अभिषेक यादव ने फरार कैदी के न मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की टीमों ने फरार कैदी की तलाश में लगातार छापामारी अभियान छेड़ा है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने सहित नाकाबंदी की गई है ताकि आरोपी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।