पुलिस आयुक्त ने 9 कर्मचारियों को चुना ‘हीरो ऑफ द वीक’
फरीदाबाद, 3 अक्तूबर (हप्र)
पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने ड्यूटी के दौरान श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुलिस कर्मियों की हौसल अफजाई करने के लिए ‘हीरो ऑफ द वीक’ अभियान शुरू किया है जिसके तहत पुलिस कमिश्नर ने आज 9 सर्वश्रेष्ठ पुलिस कर्मियों को प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र व ईनाम देकर सम्मानित किया। पुलिस कर्मियों द्वारा किए गए कार्यों की चाय पर चर्च भी की गई।
पुलिस आयुक्त ने श्रेष्ठ कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने के लिए पुलिस आयुक्त कार्यालय में बुलाया जहां उन्हें प्रशंसा पत्र व नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया। पुलिस आयुक्त ने इन पुलिस कर्मियों के साथ बैठकर चाय पी तथा पुलिस कर्मियों के फील्ड के अनुभव के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने आज चयनित ‘हीरों ऑफ द वीक’ पुलिस कर्मियों को कहा कि आगे भी वे अच्छा काम ईमानदारी और नेक नीयति से करते रहें, ताकि उनको दोबारा भी ‘हीरो ऑफ वीक’ चुना जा सके।
