मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पीएनबी ने फ्री लैब टैस्ट के लिए बजाज कंपनी से किया करार

जगाधरी, 13 नवंबर (हप्र) ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटायरीज एसोसिएशन की केंद्रीय इकाई के संगठन सचिव आरके वोहरा जगाधरी ने बताया कि पीएनबी अपने रिटायर्ड सदस्यों और फेमिली पेंशनर्स के लिए समय-समय पर शिविर का आयोजन करती...
जगाधरी में जानकारी देते पीएनबी पेंशनर्स एंड रिटायरीज एसोसिएशन के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

जगाधरी, 13 नवंबर (हप्र)

ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटायरीज एसोसिएशन की केंद्रीय इकाई के संगठन सचिव आरके वोहरा जगाधरी ने बताया कि पीएनबी अपने रिटायर्ड सदस्यों और फेमिली पेंशनर्स के लिए समय-समय पर शिविर का आयोजन करती रहती है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में बैंक ने बजाज ऑलियांज जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड के साथ फ्री लैब टेस्ट का अनुबंध किया है। इसके तहत साल में एक बार आप अपना और अपनी पत्नी का कंप्लीट बॉडी टेस्ट फ्री करवा सकते हैं। वोहरा ने बताया कि जो सदस्य पंजाब नेशनल बैंक से रिटायर हुए हैं, ने मोबाइल में एप डाउनलोड करनी है।

टीम उनके ब्लड का सैंपल घर से ही ले जायेंगे। उन्होंने बताया कि इसे लेकर पंजाब नेशनल बैंक क्रिश्चियन हॉस्पिटल शाखा जगाधरी में शिवर लगाया जाएगा। एसोसिएशन के जिला प्रधान चमन लाल ने बताया कि इस कार्य को सुचारु रूप से चलाने के लिए चार सदस्यों की टीम बनाई गई है।

अनिल पराशर, एसपी कंबोज, विनोद तनेजा व विनोद गर्ग को इस कार्य के लिए शिविर में आमंत्रित किया गया है।

Advertisement
Show comments