पीएनबी बैंक के अधिकारियों ने किया प्रदर्शन
पानीपत, 30 जून (हप्र)
ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में सोमवार शाम पीएनबी मंडल कार्यालय पानीपत के सामने बैंक अधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के मंडल सचिव जितेंद्र सरदाना ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक के चंडीगढ़ अंचल के सभी 9 मंडलों के कार्यालयों के सामने सोमवार शाम प्रदर्शन किया गया।
उन्होंने कहा कि प्रबंधन की जिद के कारण यह आंदोलन पिछले 32 दिनों से पूरे अंचल में चल रहा है। उन्होंने बैंक अधिकारियों की मांगें अंचल प्रमुख को पत्र द्वारा अवगत करवा दी गई हैं। मुख्य मांगों में मंडल में अधिकारियों की कमी, कृषि अधिकारियों को कंप्यूटर मुहैया करवाना, छुट्टी देने में आनाकानी करना, प्रधान कार्यालय की नीति के अनुसार काम न करना आदि शामिल है।
प्रदर्शन में प्रियंका भारद्वाज, नवीन फोगाट, रजनीकांत वशिष्ठ, विजय इंदौरा एवं विभिन्न शाखाओं के अधिकारी मौजूद रहे।