पीएनबी एसो. ने बैंक अधिकारी उपासना को किया सम्मानित
जगाधरी, 4 मई (हप्र)
पंजाब नेशनल बैंक रिटायरीज एसोसिएशन द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वालों को खुले दिल से सम्मानित व प्रोत्साहित करने का सिलसिला जारी है। एसोसिएशन के सर्कल प्रधान चमन लाल कैन्से ने बताया कि एसोसिएशनकी जिला यमुनानगर मे सेवानिवृत्त साथियों की संख्या 360 है, जिसमें 80 विधवा फैमिली पेंशर्स हैं। टीमें इन सभी का पूरा सहयोग कर रही हैं।
एसोसिएशन के केंद्रीय संगठन सचिव आरके वोहरा ने बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने पर पंजाब नेशनल बैंक गाव पाबनी की अधिकारी उपासना को सम्मानित किया गया है। उपासना की बदली कुरुक्षेत्र हो गई है।
बैंक मैनेज़र राम कुमार ने कहा कि ये हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। उपासना स्मृति चिन्ह लेते हुए काफी भावुक हो गई और उन्होंने कहा कि पहली बार हमें बेहतर ग्राहक सेवा के लिए सम्मान मिला है। यह मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है।
इस मौके पर एसोसिएशन के कृष्ण लाल चौधरी, सतपाल पंवार, जेएस राठी, वेद प्रकाश और बैंक का स्ताफ उपस्थित था।