प्रधानमंत्री मोदी का जीएसटी सुधार एक ऐतिहासिक फैसला : कृष्ण बेदी
सामाजिक, न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि जीएसटी सुधार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक फैसला है, इससे प्रत्येक वर्ग को फायदा होगा। यह कदम न सिर्फ उपभोक्ताओं को राहत देता है, बल्कि छोटे व्यवसायों और मंझोले उद्योगों सहित सभी तरह के उद्योगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। अहम पहलू यह है कि नागरिक अब कम जीएसटी का लाभ उठाकर स्वदेशी उत्पाद अपने घर लेकर आएं। प्रधानमंत्री ने देशवासियों को नवरात्रों व दीपावली का बंपर उपहार प्रदान किया है। यह कदम निश्चित तौर पर देश की आर्थिक ताकत को मजबूत करेगा और नई उम्मीद जगाएगा। हरियाणा के सामाजिक, न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी मंगलवार को कोयल कांप्लेक्स में जीएसटी बचत उत्सव को लेकर प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक गुर्जर ने प्रेस कोन्फ्रेंस में पहुंचने पर मंत्री कृष्ण बेदी सहित सभी का अभिनंदन किया। भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी ने प्रेस कान्फ्रेंस के अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में जीएसटी सुधारों के लाभ और महत्व की जानकारी आमजन और व्यापारियों तक पहुंचाने के लिए 'जीएसटी बचत उत्सव' शुरू किया गया है। यह अभियान 15 अक्तूबर, 2025 तक चलेगा। इसके लिए आबकारी एवं कराधान विभाग ने विस्तृत कार्य योजना से शिविर आयोजित करेगी। अभियान का पहला चरण 22 से 29 सितंबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि तमाम जरूरी वस्तुओं पर टैक्स या तो खत्म कर दिया है या फिर काफी कम कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से यह जानकारी दी थी कि दिवाली से पहले देश को बड़ा तोहफा मिलेगा। अब जीएसटी सुधार योजना लागू कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आगे बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।
यूपीए सरकार नहीं कर पाई थी जीएसटी लागू
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपीए सरकार जीएसटी लागू नहीं कर पाई थी, क्योंकि राज्यों को केंद्र पर भरोसा नहीं था। पूर्व की सरकारों में वैट वाले शासनकाल में कोई एक समान कर दरें नहीं थीं। इसलिए भाजपा सरकार बनने के बाद राज्यों के सहयोग से सरकार द्वारा 2017 में जीएसटी लागू किया गया था। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा इसी साल के आम बजट में आयकर में 12 लाख रुपये तक की आय को कर से दी गई ऐतिहासिक छूट ने हर वर्ग के करदाताओं को अप्रत्याशित राहत दी है।
जीएसटी सुधारों की जानकारी देने घर-घर जाएंगे
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता, विधायक, मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री सहित तमाम संगठन जीएसटी सुधारों की जानकारी देने के लिए घर-घर जाएगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्षा ज्योति सैनी, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक गुर्जर, पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा, पूर्व विधायक लीला राम, पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर, पूर्व जिला अध्यक्ष मनीष कठवाड़, पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल तंवर, वरिष्ठ भाजपा नेता राव सुरेंद्र सिंह, जिला महामंत्री सुरेश संधू व मनीष शर्मा, शक्ति सौदा, नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन यशपाल प्रजापति, अजीत चहल, अरुण सर्राफ, शीशपाल जिंदल, नगर परिषद की उपाध्यक्ष सीमा, डीएमसी कपिल शर्मा, जीएसटी विभाग की उप आयुक्त सीमा बिड़लान सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।