PM Jan Dhan Yojana : हर नुक्कड़ तक पहुंचेंगी प्रधानमंत्री की वित्तीय योजनाएं, आज करनाल के बसताड़ा गांव से शुरू होगा प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम
चंडीगढ़, 30 जून (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)
PM Jan Dhan Yojana : केंद्रीय वित्त मंत्रालय के निर्देशों पर हरियाणा में वित्तीय प्रधानमंत्री योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए विशेष मुहिम चलेगी। तीन माह तक चलने वाले जागरूकता कार्यक्रम के जरिये प्रदेश में हर नुक्कड़ तक इन योजनाओं को पहुंचाया जाएगा। इसके लिए विशेष कार्ययोजना बनाई जा चुकी है। पहली जुलाई यानी मंगलवार को करनाल के बसताड़ा गांव से इस प्रदेश स्तरीय अभियान की शुरूआत होगी।
यह कार्यक्रम 30 सितंबर तक चलेगा। इसके तहत प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर सोमवार को चंडीगढ़ में पंजाब नेशनल बैंक, हरियाणा डिविजन की राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई।
ऑनलाइन हुई इस बैठक में वित्त विभाग के सचिव सीजी रजनीकांथन भी मौजूद रहे। बैठक में पीएनबी के जीएम ललित तनेजा, उपमहाप्रबंधक जोगिंदर सिंह, मुख्य प्रबंधक विजय कुमार के अलावा राज्य के सभी बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। जिला उपायुक्तों, अतिरिक्त उपायुक्तों के अलावा सभी जिलों के अग्रणी जिला प्रबंधकों ने भी बैठक में ऑनलाइन भाग लिया।
बैठक में यह तय किया गया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता शिविर, बीमा और पेंशन योजनाओं का ऑन-द-स्पॉट नामांकन और डोर-टू-डोर संपर्क अभियान चलेगा। इस दौरान प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत निष्क्रिय खातों के केवाईसी दस्तावेज प्राप्त करना जैसी गतिविधियां चलाई जाएंगी। साथ ही, डिजिटल धोखाधड़ी और दस वर्ष से अधिक पुरानी गैर-दावा जमा राशि को प्राप्त करने के उपायों के प्रति लोगों को जागृत किया जाएगा।