हर भारतीय को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं पीएम : सुभाष बराला
टोहाना (निस)
प्रधानमंत्री द्वारा बताए संदेशों को आत्मसात करें और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं, यह कार्यक्रम देशभर में सामाजिक जागरूकता, सकारात्मक बदलाव और राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरणा का स्रोत है। यह बात राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने टोहाना के गांव भीमेवाला में ग्रामवासियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रसारित मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 123वें एपिसोड को सुनाने के बाद संबोधित करते हुए कही।
बराला ने कहा कि मन की बात केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देशवासियों से सीधे संवाद का सशक्त माध्यम है। इस कार्यक्रम के जरिये प्रधानमंत्री हर भारतीय को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। कार्यक्रम के उपरांत राज्यसभा सांसद ने ग्रामीणों और पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याओं व सुझावों को सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे क्षेत्र के विकास और जनता की भलाई के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। मौके पर सरपंच सुरेश नैन, पूर्व सरपंच सुरेश, बिंद्र सरपंच गाजूवाला, दलजीत नैन, विजय शर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष, रणधीर नैन, रामकेश गिल, हरपाल नैन, सुभाष नैन, वेद प्रकाश, शमशेर नैन, राजेश मेट व जयवीर नैन मौजूद रहे।