मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पीएम ने दी नवनिर्मित फ्रेट कॉरिडोर की सौगात: कार्तिक

अम्बाला शहर, 12 मार्च (हप्र) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं का उदघाटन, शिलान्यास राष्ट्र को समर्पित करने की कड़ी में अम्बाला शहर में भी डीएफ सीसीआईएल द्वारा नवनिर्मित फ्रेट कॉरिडोर की सौगात...
Advertisement

अम्बाला शहर, 12 मार्च (हप्र)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं का उदघाटन, शिलान्यास राष्ट्र को समर्पित करने की कड़ी में अम्बाला शहर में भी डीएफ सीसीआईएल द्वारा नवनिर्मित फ्रेट कॉरिडोर की सौगात मिली है। इस अवसर पर अम्बाला शहर रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में मुख्यातिथि राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा ने कहा कि पूरे देश व प्रदेश में जहां पर विकास कार्यों से सम्बन्धित सबको अपना हक मिल रहा है, वहीं अम्बाला को भी अपना हक मिल रहा है। उन्होंने कहा कि डीएफसीसीआईएल द्वारा नवनिर्मित फ्रेट कॉरिडोर की सौगात से अम्बाला को लाभ होगा। अम्बाला कैंट की तर्ज पर अम्बाला शहर रेलवे स्टेशन का भी नवीनीकरण एवं सौदर्यीकरण किया जा रहा है। यहां पहुंचने पर डीएफसीसीआईएल अम्बाला के अधिकारियों ने मुख्यातिथि कार्तिकेय शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष मनदीप राणा, मेयर शक्ति रानी शर्मा को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। सांसद कार्तिक ने कहा कि रेलवे देश की लाइफ लाइन होती है। वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की जो संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है, उस संकल्प को हमें मिलकर पूरा करना है।

Advertisement

Advertisement
Show comments