मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पानी बचाने व पौधारोपण करने का प्रण करवाया

राजकीय माध्यमिक विद्यालय गधौली में पर्यावरण संरक्षण बारे एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य वक्ता शिक्षाविद, साहित्यकार एवं पर्यावरण मित्र गोबिंद सिंह भाटिया रहे। इस मौके गोबिंद भाटिया ने जल संरक्षण व पौधारोपण बारे अपने वक्तव्य...
यमुनानगर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय गधौली में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को जागरूक करते पर्यावरण मित्र गोबिंद सिंह भाटिया। -हप्र
Advertisement

राजकीय माध्यमिक विद्यालय गधौली में पर्यावरण संरक्षण बारे एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य वक्ता शिक्षाविद, साहित्यकार एवं पर्यावरण मित्र गोबिंद सिंह भाटिया रहे। इस मौके गोबिंद भाटिया ने जल संरक्षण व पौधारोपण बारे अपने वक्तव्य में बताया कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए हवा और पानी दोनों का साफ व पर्याप्त होना जरूरी है। पर्यावरण असंतुलन इतना बढ़ गया है कि मानव जीवन पर भी खतरा मंडराने लगा है। पानी की किल्लत का पता होने के बावजूद हम पानी का प्रयोग कम और दुरुपयोग अधिक कर रहे हैं जबकि पानी मनुष्य के लिए जरूरी है अधिकार नहीं। पानी पर अन्य जीव-जंतुओं, पशु-पक्षियों व वनस्पति का भी अधिकार है। उन्होंने कहा कि कहने को तो धरती पर लगभग तीन-चौथाई भाग पानी है लेकिन काबिले प्रयोग 2% से भी कम पानी है। अधिकांश पानी समुद्रों, नहरों, नदियों, नालों आदि का खारा व गंदा है, जो घरों में काबिले प्रयोग नहीं है। इस मौके जहां पानी बचाने के टिप्स बताते हुए पानी की बूंद-बूंद भविष्य के लिए बचाने और व्यर्थ न बहाने का प्रण करवाया, वहीं पौधारोपण करने का भी संकल्प करवाया। स्कूल मुख्याध्यापक राकेश मोहन गुप्ता व स्टाफ सदस्यों ने वाटर मैन गोबिंद सिंह भाटिया को एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और कहा कि जल संरक्षण और पौधारोपण बारे गोबिंद सिंह द्वारा चलाया जागरूकता अभियान अति सराहनीय है। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के अतिरिक्त मुख्याध्यापक राकेश मोहन, अध्यापक ओमवीर सिंह, विपिन कौशिक, मीनाक्षी, रेणु चौधरी, आसना और प्राध्यापिका आस्था श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement