ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

खंड स्तरीय स्पर्धा में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

सुनील दीक्षित/निस कनीना, 21 अगस्त एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में जारी चार दिवसीय खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया। खेलों का खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. विश्वेश्वर कौशिक ने शुभारंभ किया था|...
कनीना में खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले एसडी स्कूल के खिलाड़ी| -निस
Advertisement

सुनील दीक्षित/निस

कनीना, 21 अगस्त

Advertisement

एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में जारी चार दिवसीय खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया। खेलों का खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. विश्वेश्वर कौशिक ने शुभारंभ किया था| विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने बताया कि खो-खो में 11 साल के आयु वर्ग में सदासुख स्कूल की टीम प्रथम, 14 साल के आयु वर्ग में यूरो कनीना केटीएम प्रथम स्थान पर रही| कबड्डी की 11 साल के आयु वर्ग में एसआरटीआर सुरजनवास प्रथम, 14 साल के आयु वर्ग में इंडस वैली स्कूल दौगड़ा अहीर प्रथम, अंडर 17 साल आयु वर्ग में जीएसएसएस स्कूल पाथेडा की टीम प्रथम स्थान पर रही। फुटबाल प्रतियोगिता में 14 साल आयु वर्ग में एसडी स्कूल ककराला की टीम प्रथम, 17 साल आयु वर्ग में एसडी स्कूल ककराला प्रथम, 19 साल के आयु वर्ग में ब्रिलियेन्ट धनौदा की टीम प्रथम रही|

दौड़ में 11 साल के आयु वर्ग में 100 मीटर में बीआर सेहलग का छात्र आर्यन प्रथम, 200 मीटर में देवयानी बेवल का छात्र पराग प्रथम, 400 मीटर में एसएमएस स्कूल कनीना का छात्र मंयक प्रथम, 14 साल आयु वर्ग में 100 मीटर दौड में यूरो का छात्र हितेश प्रथम, 200 मीटर में एसडी स्कूल ककराला का छात्र आर्यन प्रथम, , अंडर 17 साल के आयु वर्ग में 100 मीटर लड़कों की दौड़ में आरपीएस कनीना का छात्र अमन प्रथम, 1500 मीटर दौड़ में जीएचएस भड़फ का छात्र सचिन प्रथम, 19 साल आयुवर्ग में 800 मीटर लड़कों की दौड़ में जीएसएसएस धनौदा का छात्र दिपेन्द्र प्रथम, 1500 मीटर में पैराडाईज मुडिया खेड़ा का छात्र हैप्पी प्रथम, 17 साल आयुवर्ग में 800 मीटर दौड़ में जीएलपीएस स्कूल कनीना का छात्र हर्ष प्रथम, 19 आयुवर्ग में 5000 मीटर लड़को की दौड़ में एसडी स्कूल ककराला का छात्र हिमांशु प्रथम, 19 साल आयुवर्ग में 100 मीटर दौड में एसडी स्कूल ककराला का छात्र हिमाशु प्रथम, 14 साल आयुवर्ग की 600 मीटर दौड़ में एसडी स्कूल ककराला का छात्र यश धनखड प्रथम रहे। भाला फेंक में 17 साल आयु वर्ग में एसडी स्कूल ककराला का हेमंत प्रथम रहा।

Advertisement