मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

खिलाड़ी गलतियों से सबक लेकर आगे बढ़ें : कुणाल

कनीना (निस) : कनीना-दादरी मार्ग स्थित गांव धनौंदा में चार दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता का शुभारंभ बृहस्पतिवार को किया गया। बाबा दयाल की स्मृति में आयोजित 70वीं फुटबॉल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि कुणाल राव थे तथा अध्यक्षता अजमेर सिंह दांगी ने...
कनीना-धनौंदा में बृहस्पतिवार को 4 दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते मुख्यातिथि व अन्य। -निस
Advertisement

कनीना (निस) : कनीना-दादरी मार्ग स्थित गांव धनौंदा में चार दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता का शुभारंभ बृहस्पतिवार को किया गया। बाबा दयाल की स्मृति में आयोजित 70वीं फुटबॉल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि कुणाल राव थे तथा अध्यक्षता अजमेर सिंह दांगी ने की। कुणाल राव ने कहा कि खिलाड़ी खेल में होने वाली गलतियों से सबक लें ओर अनुशासन में रहकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि सरकार भी खेलों को बढ़ावा दे रही है। अजमेर सिंह दांगी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है लेकिन उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए पर्याप्त अवसर नहीं मिल पाते। उन्होंने धनौंदा फुटबॉल क्लब द्वारा खिलाड़ियों के लिए किए गए आयोजन की सराहना की। क्लब के सद्स्य सूरत सिंह ने बताया कि सुबह आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में विभिन्न गावों से आए धावकों ने हिस्सा लिया।

बुजुर्गों की दौड़ में रामभगत पाहलावास ने प्रथम, रोशनलाल कनीना ने द्वितीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार 100 मीटर ओपन दौड़ में अविनाश रेवाड़ी ने प्रथम, संजय सतनाली ने द्वितीय, 400 मीटर दौड़ में आदित्य गोठड़ा ने प्रथम व बबलू नारनौल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में हेमंत मेघनवास प्रथम व रवि भिवाड़ी द्वितीय स्थान पर रहे। 1600 मीटर दौड़ में बबलू नारनौल प्रथम व मुकेश खरकड़ाबास द्वितीय स्थान पर रहा। प्रतियोगिता का समापन 5 जनवरी को होगा। इस मौके पर मुकेश कुमार, दीपक शर्मा, बीर सिंह,पूर्व सरपंच सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र नंबरदार, भूपेंद्र सिंह, किशनपाल सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Show comments