मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

खिलाड़ियों का हक अब नहीं होगा गड़बड़ियों की भेंट

हरियाणा की खेल नर्सरियों में बायोमीट्रिक हाजिरी अनिवार्य, डाइट मनी सीधे हाजिरी से जुड़ी
-गौरव गौतम, खेल मंत्री
Advertisement

हरियाणा सरकार ने खिलाड़ियों के हक की राशि सुरक्षित करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश की सभी खेल नर्सरियों में खिलाड़ियों और कोच की उपस्थिति बायोमीट्रिक मशीन से दर्ज होगी। इससे यह सुनिश्चित होगा कि जो खिलाड़ी मैदान में पसीना बहा रहे हैं, वही अपने खाते में डाइट मनी पाएंगे। खेल मंत्री गौरव गौतम को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि नर्सरियों में खिलाड़ियों की संख्या कागजों में ज्यादा दिखाई जाती है, जबकि मैदान में वास्तविक उपस्थिति काफी कम रहती है। कई नर्सरियों में तो कोच भी समय पर नहीं पहुंचते। इस गड़बड़ी पर रोक लगाने के लिए विभाग ने 15 अगस्त से बायोमीट्रिक सिस्टम लागू कर दिया है।

डाइट मनी केवल मेहनती खिलाड़ियों को

Advertisement

सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 8 से 14 वर्ष के खिलाड़ियों को 2000 रुपये और 15 से 19 वर्ष तक के खिलाड़ियों को 3000 रुपये मासिक डाइट मनी मिलेगी। लेकिन यह राशि उन्हीं खिलाड़ियों को मिलेगी जिनकी कम से कम 22 दिन की बायोमीट्रिक हाजिरी दर्ज होगी।

1500 नर्सरियों में शुरू हुआ सिस्टम

प्रदेश की करीब 1500 खेल नर्सरियों में अब बायोमीट्रिक पंचिंग मशीनें लगाई जा रही हैं। रजिस्टर में दर्ज हाजिरी अब मान्य नहीं होगी। इसका सीधा फायदा खिलाड़ियों को मिलेगा क्योंकि अब कोई भी फर्जी हाजिरी लगाकर उनके हिस्से का पैसा नहीं हड़प पाएगा।

Advertisement