Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हिसार जिला रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

हिसार, 18 अक्तूबर (हप्र) जिला रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप दिल्ली पब्लिक स्कूल के स्केटिंग रिंग में सपन्न हुई। समारोह का शुभारंभ जिला रोलर स्केटिंग संघ की सचिव उगमलता सिंह, अशोक, पावेल ने बच्चों से परिचय करके किया। पारितोषिक वितरण समारोह के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हिसार में शुक्रवार को विजेताओं को सम्मानित करते अतिथि। -हप्र
Advertisement

हिसार, 18 अक्तूबर (हप्र)

जिला रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप दिल्ली पब्लिक स्कूल के स्केटिंग रिंग में सपन्न हुई। समारोह का शुभारंभ जिला रोलर स्केटिंग संघ की सचिव उगमलता सिंह, अशोक, पावेल ने बच्चों से परिचय करके किया। पारितोषिक वितरण समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. मुदिता वर्मा सेवानिवृत प्रचार्या गवर्नमेंट कॉलेज हिसार तथा पूनम रिटायर्ड डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी एवं आशीष यादव ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

Advertisement

जिला रोलर स्केटिंग संघ हिसार के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने प्रतियोगिता के परिणाम के बारे में बताया कि 5 से 7 वर्ष आयु वर्ग में इनलाइन में आद्रित बंसल प्रथम, अंकित बंसल द्वितीय व दिव्यम तृतीय स्थान पर रहे। क्वाड में तनुष धुंधवाल प्रथम, जशहित गर्ग द्वितीय व गर्वित तृतीय रहे। 5 से 7 वर्ष आयु वर्ग में गर्ल्स इनलाइन में समाइरा प्रथम, कनिष्का द्वितीय व अदबजोत तृतीय रहीं। क्वाड गर्ल्स में सहमत प्रथम व हेमान्या द्वितीय रहे। 7 से 9 वर्ष आयु वर्ग में इनलाइन ब्वायज में हरवीर सिंह प्रथम, युवराज द्वितीय व तेजस तीसरे स्थान पर रहे। क्वाड में कुश गोयल प्रथम, कार्तिक द्वितीय व अंश तृतीय रहे। गर्ल्स इनलाइन में सेया अग्रवाल प्रथम व अनयशा द्वितीय रहीं।

Advertisement
×