ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गवर्नमेंट मॉडल संस्कृत स्कूल के खिलाड़ियों का सीबीएसई नॉर्थ जोन तीरंदाजी में जलवा

अंडर-19 टीम ने जीता गोल्ड, विजय नैन को ओवरऑल में सिल्वर मेडल
उचाना स्थित गवर्नमेंट मॉडल संस्कृत स्कूल में बच्चों के साथ मौजूद स्टाफ।-निस
Advertisement

गवर्नमेंट मॉडल संस्कृत सीनियर सेकेंडरी स्कूल उचाना कलां के खिलाड़ियों ने सीबीएसई नॉर्थ जोन तीरंदाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। स्कूल की अंडर-19 तीरंदाजी टीम ने स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) जीतकर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

Advertisement

विजयी टीम में शामिल छात्र विजय नैन प्रिंस और साहिल ने प्रतियोगिता के दौरान उत्कृष्ट निशानेबाजी आत्मविश्वास और अनुशासित खेल भावना का परिचय दिया। विशेष रूप से विजय नैन ने व्यक्तिगत श्रेणी में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल कैटेगरी में रजत पदक (सिल्वर मेडल) अपने नाम किया।

प्रधानाचार्य अशोक कुमार नैन ने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत अनुशासन और उनके कोचों के समर्पित मार्गदर्शन का परिणाम है। स्कूल भविष्य में भी छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु इस प्रकार के अवसरों को बढ़ावा देता रहेगा।

इस मौके पर प्रधानाचार्य अशोक कुमार नैन शेर सिंह रणबीर आनंद जयभगवान डॉ. लक्ष्मी अनिता अजमेर श्योकंद मौजूद रहे ।

Advertisement