इसराना में खिलाड़ी वंश जागलान को किया सम्मानित
एसजीएफआई चैंपियनशिप के तत्वावधान में पिछले माह भीम स्टेडियम भिवानी में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के बाॅस्केटबाल में पानीपत जिला की टीम तृतीय रही। जिला की टीम में गांव इसराना का खिलाड़ी वंश जागलान भी शामिल है, जोकि अब पानीपत के सेक्टर-12 स्थित डीएवी सेंचुरी पब्लिक स्कूल में 10वीं कक्षा में पढंता है। खिलाड़ी वंश जागलान का बुधवार को इसराना में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों ने अभिनंदन किया। वंश जागलान का सम्मान करने वालो में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मपाल जागलान, इसराना मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान जयकरण जागलान आदि शामिल हैं। खिलाड़ी वंश जागलान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच अनमोल व पिता राजेश जागलान को दिया है। उसका मकसद राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टीम का हिस्सा बनकर देश के लिए मेडल लाना है। इस मौके पर वीरेन्द्र जागलान व राजेश जागलान आदि मौजूद रहे।