मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पौधे पृथ्वी का शृंगार ही नहीं जीवन का आधार भी : कालड़ा

अम्बाला शहर, 17 जुलाई (हप्र) पौधे पृथ्वी का शृंगार ही नहीं जीवन का आधार भी हैं इसलिए हम सबको बढ़-चढ़कर अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। पौधे हमें न केवल जीवनदायनी ऑक्सीजन देते हैं बल्कि वातावरण को ठंडा रखने में...
अम्बाला शहर के गांव नडियाली प्राइमरी स्कूल में पौधरोपण करते डीईईओ सुधीर कालड़ा।-हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 17 जुलाई (हप्र)

पौधे पृथ्वी का शृंगार ही नहीं जीवन का आधार भी हैं इसलिए हम सबको बढ़-चढ़कर अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। पौधे हमें न केवल जीवनदायनी ऑक्सीजन देते हैं बल्कि वातावरण को ठंडा रखने में भी सहायता करते हैं। यदि हमें प्राकृतिक आपदाओं से अपने आप को बचाए रखना है तो हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करके प्रकृति से लगातार किए जा रहे दोहन की प्रतिपूर्ति करनी होगी। यह विचार जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा ने आज राजकीय प्राथमिक पाठशाला नडियाली में पौधरोपण के अवसर पर व्यक्त किए। आज राजकीय प्राथमिक पाठशाला नडियाली में पौधरोपण कार्यक्रम रखा गया था जिसमें जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सहित गांव नडियाली के सरपंच कुलवंत सिंह, राजकीय उच्च विद्यालय खैरा के मुख्य अध्यापक गौरव गुप्ता, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लेखा कार्यकारी नितेश मोहन, लिपिक पवन कुमार , अध्यापक परवीन कुमार, ममता चौहान तथा गांववासी देवराम, मनप्रीत कौर, रजनी एवं अन्य गांव वासियों ने बढ़चढ़ कर पौधरोपण किया। विद्यालय प्रांगण में आज इस पौधरोपण कार्यक्रम के अवसर पर 100 पौधे लगाए गए।

Advertisement

Advertisement
Show comments