'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत गांव बालक में किया पौधारोपण
निकट के गांव बालक स्थित रिद्धनाथ स्कूल में हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. विरेंद्र सिंह चौहान ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधारोपण किया। विधानसभा मीडिया प्रभारी जगदीप रेडू ने बताया कि डॉ. विरेंद्र चौहान ने प्रख्यात प्राचीन रिद्धनाथ डेरे पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद सुभाष बराला के साथ रुद्र महायज्ञ में पूर्णाहुति और महंत पृथ्वीनाथ से आशीष लिया। इसके बाद डॉ. चौहान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। किरमारा गांव में ऐतिहासिक कामेश्वर धाम के दर्शन किए और मुनिगिरि महाराज और बालक में महंत पृथ्वी गिरि महाराज से आशीर्वाद लिया। रिद्धनाथ स्कूल में इस दौरान उन्होने विभिन्न गावों से आए हुए सरपंचों व ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों की कुछ समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मोहन लाल, मीडिया प्रभारी जगदीप रेडू, मास्टर साधु राम रेडू, रोशन शर्मा, सरपंच कृष्ण कुमार, सुशील पुनिया, विकास बंसल, सूरजमल रेडू, कुलदीप किरमारा, मदन शर्मा, सुभाष और सूरजमल उपस्थित रहे।