Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्रतापनगर में पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न

भारत स्काउट एवं गाइड्स के तत्वावधान में आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रतापनगर में एक भव्य पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य अमर सिंह नंदगढ़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
प्रतापनगर स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण करते विद्यार्थी।-निस
Advertisement

भारत स्काउट एवं गाइड्स के तत्वावधान में आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रतापनगर में एक भव्य पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य अमर सिंह नंदगढ़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि खंड शिक्षा अधिकारी अशोक धीमान ने अध्यक्षता की और विशिष्ट अतिथि के रूप में डीओसी स्काउट्स संदीप गुप्ता ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके पश्चात छात्राओं ने स्वागत गीत और पारंपरिक हरियाणवी नृत्य की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि ने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए छात्राओं को करियर निर्माण के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। जिला संगठन आयुक्त संदीप गुप्ता ने स्काउट एवं गाइड्स की सामाजिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश खरबंदा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पौधारोपण रहा, जिसमें आंवला और नीम के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर विद्यालय के रजनीश गुप्ता, सुमेर सिंह, प्रभात कुमार, रश्मि डंगवाल, नीलम शर्मा, विक्रम खनी, आभा सैनी, राजवती, सुनील कुमार, वंदना शर्मा, दीपक प्रधान, नरेंद्र कुमार, रविंदर कौर, ममता वालिया, रंजीत कौर, मुस्ताक अली, नेहा, मनजीत कुमारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
×