मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राजकीय माध्यमिक विद्यालय किशनपुरा में पौधारोपण

छछरौली, 5 जुलाई (निस) राजकीय माध्यमिक विद्यालय किशनपुरा के प्रांगण में भारत स्काउट एवं गाइड्स जिला यमुनानगर की ओर से एक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बलकार सिंह थाना प्रभारी प्रताप नगर तथा...
Advertisement

छछरौली, 5 जुलाई (निस)

राजकीय माध्यमिक विद्यालय किशनपुरा के प्रांगण में भारत स्काउट एवं गाइड्स जिला यमुनानगर की ओर से एक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बलकार सिंह थाना प्रभारी प्रताप नगर तथा अध्यक्ष सचिन वालिया सरपंच प्रतिनिधि किशनपुरा ने शिरकत की। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

Advertisement

जिला संगठन आयुक्त भारत स्काउट एंड गाइड्स जिला यमुनानगर एवं विद्यालय मुख्य अध्यापक संदीप गुप्ता ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और बताया कि भारत स्काउट एवं गाइड्स जिला यमुनानगर की ओर से पूरे यमुनानगर में इस महीने पौधारोपण का अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत आज खंड छछरौली के किशनपुरा विद्यालय में आज पौधारोपण कर इस अभियान का शुभारंभ किया गया है।

इस मौके पर समाजसेवी रमेश आर्य, जिला प्रशिक्षण आयुक्त रजनीश गुप्ता, जिला स्काउट मैनेजर मधुकर चौहान, खंड छछरौली के दीपक कुमार आदि ने भी इस अभियान के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर स्टाफ सदस्य में पुष्पा वर्मा, शशि बाला, संजीव चनालिया, दिनेश शर्मा, बंसीलाल शास्त्री, रमनदीप कौर, बबली रानी, दीपा वलिया आदि उपस्थित रहे।

Advertisement