Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सती माता मंदिर में पौधरोपण अभियान, डीएसपी व अन्य ने रोपे पौधे

लोहारू, 17 अगस्त (निस) कस्बे के सती माता मंदिर में शनिवार को पौधरोपण अभियान चलाया गया। इसमें डीएसपी अशोक कुमार, पंजाब नेशनल बैंक की ओर से शाखा प्रबंधक संदीप सिंह शेखावत एवं अन्य समाजसेवी लोगों ने पौधरोपण किया। वहीं, बैंक...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
लोहारू के सती माता मंदिर में पौधे रोपते डीएसपी अशोक कुमार एवं समाजसेवी लोग। -निस
Advertisement

लोहारू, 17 अगस्त (निस)

कस्बे के सती माता मंदिर में शनिवार को पौधरोपण अभियान चलाया गया। इसमें डीएसपी अशोक कुमार, पंजाब नेशनल बैंक की ओर से शाखा प्रबंधक संदीप सिंह शेखावत एवं अन्य समाजसेवी लोगों ने पौधरोपण किया। वहीं, बैंक कर्मचारियों ने पीएनबी प्लस योजना के तहत 78 पौधे लगाए।

Advertisement

पीएनबी प्लस योजना के तहत त्रिवेणी लगाते बैंक कर्मचारी -निस

डीएसपी अशोक कुमार, भारतीय किसान यूनियन के खंड प्रधान एवं समाजसेवी रविंद्र कस्वां, राम सिंह शेखावत, भंवर सिंह शेखावत, ईश्वर शेखावत, प्रीतम राठौड़, सरपंच प्रतिनिधि भूपेंद्र, प्रतिनिधि मनोज सरपंच, कमलेश भोड़ुका, राजकुमार ठेकेदार आदि ने सती माता मंदिर परिसर में विभिन्न पौधे लगाते हुए उनकी परवरिश का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि हर वर्ष निरंतर हो रहे पौधरोपण के सुनहरे नतीजे आने वाले वर्षों में नई पीढ़ी को देखने को मिलेंगे। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे बारिश के हर सीजन में कम से कम दस पौधे जरूर लगाएं। पीएनबी प्लस योजना के तहत मैनेजर संदीप शेखावत, ढिगावा उप शाखा प्रबंधक प्रवीण मित्तल, भगत सिंह कल्याण समिति के प्रधान जगदीश जायलवाल सैन, भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय शेखावत, प्रबंधक कुलदीप सिंह, प्रदीप सोनी, गीता देवी, योगेश कुमार, विकास कुमार, देवीलाल, विनोद कुमार, दलबीर, अब्दुल कुरैशी आदि बैंक कर्मचारियों और गणमान्य लोगों ने सती माता मंदिर परिसर में त्रिवेणी सहित अनेक पौधों का रोपण किया।

Advertisement
×