सैलजा के जन्मदिन पर किया पौधारोपण
गांव मघरपुर नी आसरे दा आसरा आश्रम में विधायक रेणु बाला, जिला प्रधान नरपाल गुर्जर द्वारा सांसद कुमारी सैलजा का जन्मदिन पौधारोपण कर आश्रम के लोगों को फल वितरित करके मनाया गया। इस मौके पर विधायक ने कहा हमारे वरिष्ठ नेता सांसद कुमारी सैलजा की हमेशा एक ही सोच रहती है कि हमें हर गरीब आदमी तक पहुंचना चाहिए और जो भी बने उनकी सहायता करनी चाहिए और इस आश्रम में तो वह लोग रहते हैं, जिनके पास अपना घर तक नहीं है, ऐसे लोगों की सेवा करना हमारा धर्म बनता है। इस बीच जिला प्रधान नरपाल गुर्जर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा प्रिय नेता सांसद बहन कुमारी सैलजा हरियाणा की नहीं पूरे देश की नेता हैं, वह हमेशा पूरे देश के लिए सोच रखती हैं। विधायक रेणु बाला ने भी सांसद कुमारी सैलजा के जन्मदिन की सभी को बधाई दी। इस मौके पर कांग्रेस वरिष्ठ नेता परमजीत धीमान, एडवोकेट वेदप्रकाश, गुरदीप सिंह, मुकेश कुमार, बलदेव, रामकरण ब्लॉक समिति मेंबर, राजवीर सरपंच, मायाराम, अशोक कुमार, बंताराम आदि मौजूद रहे।