मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पौधे लगाकर उनकी देखभाल अवश्य करें : निखिल मदान

मेयर ने पौधरोपण कर दिया प्रकृति संरक्षण का संदेश
सोनीपत के गढ़ी घसीटा स्थित गोपीनाथ मंदिर में पौधा लगाते मेयर निखिल मदान। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 28 जुलाई (हप्र)

मेयर निखिल मदान ने कहा आज बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए हमें अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए, जिससे आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण मिल सके। उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि अब प्रकृति का संरक्षण करने के लिए सबको आगे आना होगा। मेयर मदान ने रविवार को वार्ड-20 गढ़ी घसीटा के गोपीनाथ मंदिर में स्थानीय लोगों द्वारा विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर अनेक किस्म के फलदार व छायादार पेड़ लगाए।

Advertisement

मेयर मदान ने कहा कि आज हम सबको अपने आस पास पेड़ लगाकर पर्यावरण और प्रकृति बचाने का सार्थक प्रयास करना चाहिए। पौधे लगाने के बाद उनकी देखभाल अवश्य करें। उन्होंने अपील की कि सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा न फैलाएं। पर्यावरण की सुरक्षा व संवर्धन के लिए पौधरोपण करें। इस मौके पर राजेंद्र शर्मा, जगमोहन, सतपाल भौरिया, अशोक, सुरेंद्र शर्मा, बलदेव, ओम प्रकाश, रमेश, कृष्ण कुमार, शालू, ममता शर्मा, सुमन, बबीता शर्मा, मंजू शर्मा, चारू शर्मा, पीयूष शर्मा आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments