Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

स्वस्थ्य भविष्य के लिए लगाएं अधिक से अधिक पेड़ : नायब सैनी

जालंधर में गुरु पूर्णिमा कार्यक्रमों में शामिल हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 10 जुलाई

Advertisement

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बृहस्पतिवार को पंजाब के जालंधर स्थित नूर महल में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान का दौरा किया और वहां आयोजित गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के पूज्य आशुतोष महाराज के चित्र को नमन कर उनका आशीर्वाद लिया और सभी श्रद्धालुओं को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पावन दिन हमें उन महान गुरुओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर देता है, जिन्होंने ज्ञान का प्रकाश देकर हमें जीवन जीने की सही दिशा दिखाई। मुख्यमंत्री ने संस्थान परिसर में स्थित कामधेनु गौशाला का भी दौरा किया और गौ पूजन एवं गौ सेवा में भाग लिया। इसके बाद सीएम ने बाबा मोहन दास आश्रम, जालंधर में पहुंचकर बाबा मोहन दास जी महाराज का आर्शीवाद प्राप्त किया।

उन्होंने कहा कि मैं लंबे समय से गुरुजी से जुड़ा रहा हूं और हर वर्ष उनका आशीर्वाद लेता आया हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के दिन हमें एक और संकल्प लेना चाहिए तथा ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत सभी को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। हमारा पर्यावरण लगातार प्रदूषित होता जा रहा है, और हम दिन-प्रतिदिन एयर कंडीशनर पर निर्भर होते जा रहे हैं। ऐसे में यह आवश्यक है कि हम अपने गुरुओं और संतों की शिक्षाओं के अनुरूप वृक्षारोपण करें, जिससे पर्यावरण संतुलन के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन की चुनौती का भी सामना किया जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने जीवन में गुरुओं व संतों द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए समाज व राष्ट्र के भलाई के लिए काम करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री सैनी ने डेरा सचखंड बल्लां, जालंधर का भी दौरा किया और वहां मत्था टेक का आर्शीवाद लिया। डेरा प्रबंधन और संत समाज द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने गुरु रविदास जी की शिक्षाओं को नमन करते हुए कहा कि उनका समानता, शांति और सामाजिक समरसता का संदेश आज भी पीढ़ियों को प्रेरणा दे रहा है।

उन्होंने डेरा द्वारा समाज कल्याण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने आध्यात्मिक धरोहर के संरक्षण और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल देते हुए आश्वस्त किया कि सरकार ऐसे पवित्र संस्थानों द्वारा किए जा रहे प्रयासों में हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

जमशेर गांव में रोका सीएम ने काफिला

जालंधर की ओर जाते समय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने काफिले को जमशेर गांव में रोककर वहां एक स्थानीय दुकानदार सहित ग्रामीणों से आत्मीय मुलाकात की। मुख्यमंत्री वाहन से उतरकर ग्रामीणों के बीच पहुंचे, सभी को स्नेहपूर्वक अभिवादन किया और उनका कुशलक्षेम जाना। साथ ही, स्थानीय समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से खुलकर बातचीत की, अपनी समस्याएं साझा की और मुख्यमंत्री के इस आत्मीय संवाद और सादगी व सरल स्वभाव की प्रसन्नता व्यक्त की।

Advertisement
×