Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दो गांवों के स्कूलों में 60 लाख से तैयार की जाएंगी फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायो लैब : सुमन सैनी

लाडवा, 8 जुलाई (निस) राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की पत्नी सुमन सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा विधानसभा में बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों के क्षेत्र विशेष ध्यान देते हुए हर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

लाडवा, 8 जुलाई (निस)

राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की पत्नी सुमन सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा विधानसभा में बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों के क्षेत्र विशेष ध्यान देते हुए हर सुविधा मुहैया करवा रहे हैं। जल्द ही बीड कालवा और मंगोली जाटान गांव के सरकारी स्कूलों में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायो लैब स्थापित की जाएंगी, जिनके निर्माण का कार्य चल रहा है। राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष सुमन सैनी मंगलवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस लाडवा में लाडवा विधानसभा के लोगों की समस्याओं को सुन रही थीं। इस दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रभारी कैलाश सैनी, मंडल अध्यक्ष शिव गुप्ता, विकास शर्मा, अमरेंद्र सिंह और नरेंद्र दबखेडा, नपा चेयरपर्सन साक्षी खुराना भी मौजूद रहेे।

Advertisement

राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने कहा कि बिजली विभाग के 10 फीडरों पर 6 करोड़ 42 लाख रुपए से विकास कार्य करवाई जा रहे हैं, इनमें बाबैन, खरींडवा, गजलाना, रामशरण माजरा, धनानी, मंगोली, बीड़ मंगोली, भूखड़ी गांव के फीडर शामिल हैं। इसके अलावा नौ गांवों में 52 लाख रुपये से 23 नये ट्रांसफार्मर रखे जाने का कार्य किया जा रहा है, इनमें लाडवा शहर, गांव निवारसी, धनौरा जाटान, छलौंदी, सिंगपुर, बण, बणी, गिरधारपुर, बिहलोलपुर गांव शामिल हैं।

14 नए सरकारी भवनों का जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का विशेष फोकस लाडवा विधानसभा के नागरिकों को अच्छी सडक़ें, पीने के पानी, सीवरेज व्यवस्था और स्वास्थ्य केन्द्रों जैसे बड़े प्रोजेक्ट पर है। इस विधानसभा में जल्द ही एसडीएम कॉम्पलेक्स, रेस्ट हाउस सहित 14 नए सरकारी भवनों का निर्माण कार्य शुरू होगा। इन प्रोजेक्ट पर सरकार की तरफ से लगभग 55 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव सोंटी, गांव खानपुर कोलिया, गांव भगवानपुर, गांव बण, गांव भैणी, गांव सुनारिया और गांव बणी में सब हेल्थ सेंटर के भवनों का निर्माण कार्य किया जाएगा। इन प्रोजेक्ट पर लगभग 55 करोड़ रुपए का बजट खर्च होगा।

लाडवा के 3 व्यक्तियों को दिये 6 लाख के चेक

सुमन सैनी ने लाडवा विधानसभा के 3 व्यक्तियों को 6 लाख रुपये के चेक वितरित किए। दो व्यक्तियों को पेटी ग्रांट के तहत 50-50 हजार रुपए और एक महिला को मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत 5 लाख रुपए का चेक दिया गया। राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने कहा कि प्रदेश के किसानों व मजदूरों की खेती का कार्य करते समय दुर्घटना की स्थिति में सरकार द्वारा मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत सहायता की जाती है। इसी योजना के तहत मार्केट कमेटी बाबैन के गांव घिसरपड़ी निवासी कविता रानी को आर्थिक सहायता के तौर पर 5 लाख रुपये की राशि का चेक दिया गया। उन्होंने बताया कि बेबी कौर व राम कुमार को 50-50 हजार रुपये दिए गए।

Advertisement
×