ओलंपिक भवन में लगाए 126 नामचीन खिलाड़ियों के फोटो
दूसरे चरण में भीम अवार्डी खिलाड़ियों के फोटो ओलंपिक भवन में लगाए जाएंगे। ओलंपिक संघ ने खिलाड़ियों की जानकारी व फोटो जुटाने में कड़ी मेहनत की है। हरियाणा ओलंपिक संघ 1967 से लेकर अभी तक के अधिकांश अवार्डी खिलाड़ियों के फोटो लगाने में कामयाब रहा है। बड़ी बात यह है कि इनमें से कई खिलाड़ियों का डाटा खेल विभाग के पास भी नहीं है, लेकिन फिर भी एचओए ने यह जानकारी जुटाने में सफलता हासिल की है।
पुराने और अवार्डी खिलाड़ियों के फोटो इसीलिए लगाए गए हैं ताकि ओलंपिक भवन में आने वाले नये व युवा खिलाड़ी उनसे प्रेरणा ले सकें। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे कपिल देव, वालीवॉल के दलेल सिंह, भीम सिंह, महावीर सिंह, नीरज चोपड़ा, मनु भाकर, गीतिका जाखड़, योगेश्वर दत्त, सरदार संदीप सिंह सहित खिलाड़ी इन लिस्ट में शामिल हैं। अब ओलंिपक संघ भीम अवार्डी खिलाड़ियों की भी लिस्ट तैयार करवा रहा है। साथ ही, इनके फोटो जुटाए जा रहे हैं। अहम बात यह है कि ओलंपिक संघ ने सभी खिलाड़ियों के लाइव फोटो जुटाने की कोशिश की है।
ओलंपिक भवन का जीर्णोद्धार
हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा ओलंपिक भवन का जीर्णोद्धार भी किया जा रहा है। पिछले कई वर्षों से इस भवन की ओर ध्यान नहीं दिए जाने की वजह से यह पूरी तरह से जर्जर हो गया था। पूरी बिल्डिंग के साथ-साथ खिलाड़ियों के लिए शौचालय को नये सिरे से ठीक करवाया जा रहा है। ओलंपिक भवन में खिलाड़ियों के बैठने के अलावा स्टॉफ और संघ पदाधिकारियों के लिए कमरों को अपग्रेड किया गया है।
कॉट्स
हरियाणा ओलंपिक संघ की कोशिश है कि प्रदेश के युवा व नये खिलाड़ियों को पुराने व अनुभवी खिलाड़ियों से रूबरू करवाया जाए। इसी सोच के साथ 1967 से लेकर अभी तक के उन सभी खिलाड़ियों के फोटो ओलंपिक भवन में लगाए गए हैं, जो खेल रत्न, पदमश्री, द्रोणाचार्य और अजुर्न अवार्डी हैं। दूसरे चरण में भीम अवार्डी खिलाड़ियों के फोटो लगाए जाएंगे।
-कप्तान जसविंद्र सिंह ‘मीनू बेनीवाल’, एचओए के अध्यक्ष।