Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

'वोट चोरी' पर भाजपा को घेर रही कांग्रेस के पोस्टरों से फोटो चोरी

हिसार में सैलजा के फोटो गायब तो सिरसा में हुड्डा पिता-पुत्र को बोर्ड पर स्थान नहीं

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कांग्रेस का झंडा। फाइल फोटो
Advertisement
प्रदेश की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर वोट चोरी का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रही कांग्रेस के पोस्टरों से फोटो गायब होने शुरू हो गए हैं। नए प्रदेश अध्यक्ष अभी पूरी तरह से संगठन का ऐलान नहीं कर पाए हैं और पार्टी में फिर से अनुशासनहीनता बढ़ती जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने अध्यक्ष बनने के बाद से सबसे पहला पत्र बोर्ड, होर्डिंग पर लगने वाले फोटो को लेकर जारी किया था। फील्ड में विरोध प्रदर्शनों के दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष के इसी आदेश को हवा में उड़ा दिया है।राव नरेंद्र सिंह ने अध्यक्ष बनते ही एक पत्र जारी करके सभी जिला अध्यक्षों को विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान पोस्टर, होर्डिंग तथा बैनरों में लगने वाले फोटो को लेकर गाइडलाइन जारी की थी।

प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह की ओर से पहले ही ‘फोटो प्रोटोकाल’ जारी किया जा चुका है। इसके तहत मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, हरियाणा प्रभारी बीके हरिप्रसाद, प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह, पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सिरसा सांसद कुमारी सैलजा, राष्ट्रीय महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला व रोहतक सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के फोटो अनिवार्य किए गए हैं।

Advertisement

यह निर्देश जारी हुए एक माह भी नहीं हुआ है कि पार्टी के नेताओं ने इसी पर अनुशासनहीनता दिखानी शुरू कर दी है। हिसार में हुए वोट चोर-गद्दी छोड़ कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्षों की खींचतान जहां सार्वजनिक नहीं रही वहीं पोस्टरों से सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा का फोटो गायब कर दिया गया। शुक्रवार को सिरसा आयोजित हुए विरोध प्रदर्शन कार्यक्रमों के सोशल मीडिया पर जारी हुए पोस्टरों से नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा का फोटो गायब हो गया।

Advertisement

इस बीच कांग्रेस की अनुशासनात्मक कार्रवाई कमेटी अपनी ज़ोन-वार बैठकों की शुरुआत 22 नवंबर से अंबाला में करने जा रही है। पहली बैठक अंबाला जोन की होगी। इसके अंतर्गत पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र और कैथल आते हैं। इन जिलों के तमाम प्रमुख नेता, विधायक और दोनों जिलाध्यक्ष (ग्रामीण व शहरी) अंबाला कांग्रेस कार्यालय में होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक का हिस्सा बनेंगे।

हिसार में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह और सांसद दीपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में हुए मंच विवाद पर कमेटी को अब तक सीधी शिकायत नहीं मिली है। लेकिन मीडिया में घटना के हाईलाइट होने के कारण कमेटी इस पर भी संज्ञान ले सकती है। कमेटी के सदस्य सचिव रोहित जैन का कहना है कि हर घटना को बारीकी से देखा जाएगा और आवश्यक होने पर नोटिस भी जारी किया जाएगा।

Advertisement
×