Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पीजीआई रोहतक के कुलपति डॉ. एचके अग्रवाल को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान

हरियाणा से एकमात्र चयन, लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने किया सम्मानित
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रोहतक, 6 जुलाई (निस)पीजीआई रोहतक के कुलपति डॉ. एचके अग्रवाल को चिकित्सा क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें आईपीएफ मेडिकॉन 2025 अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा प्रदान किया गया।

यह प्रतिष्ठित आयोजन रॉयल कॉलेज ऑफ फिजिशियन, एडिनबर्ग (लंदन) और पीजीआईएमएस रोहतक के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। सम्मेलन की थीम थी—‘द फ्यूचर ऑफ इंटरनल मेडिसिन: एजुकेशन, रिसर्च एंड प्रैक्टिस इन अ चेंजिंग वर्ल्ड’, जिसमें देश-विदेश के चिकित्सा विशेषज्ञों ने भाग लिया। मरीजों की सेवा, चिकित्सा शिक्षा में नवाचार और समाज के प्रति समर्पण के आधार पर देशभर से केवल पांच चिकित्सकों का चयन किया गया, जिनमें हरियाणा से केवल डॉ. अग्रवाल शामिल रहे।

Advertisement

मेडिसिन विभाग के डॉ. दीपक जैन ने बताया कि डॉ. अग्रवाल का मृदुभाषी स्वभाव, निस्वार्थ सेवा और शोध के प्रति निरंतर सक्रियता उन्हें विशिष्ट बनाती है। सम्मान स्वीकार करते हुए डॉ. अग्रवाल ने यह उपलब्धि अपनी माता और पत्नी को समर्पित की और कहा कि वे भविष्य में भी चिकित्सा सेवा और संस्थान की प्रगति के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करते रहेंगे।

Advertisement
×