मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘शिक्षकों के प्रयासों से ही निखरता है छात्रों का व्यक्तित्व’

कैथल, 5 सितंबर (हप्र) एमडीएन ग्लोबल स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर डॉ. विनोद कुमार और चेयरपर्सन निधि कांसल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर...
कैथल में बृहस्पतिवार को एमडीएन ग्लोबल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद अध्यापकगण। -हप्र
Advertisement

कैथल, 5 सितंबर (हप्र)

एमडीएन ग्लोबल स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर डॉ. विनोद कुमार और चेयरपर्सन निधि कांसल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उनके अभूतपूर्व योगदान को याद किया। विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करने के लिए तिलक लगाया, बैज, शुभकामना पत्र, और पुष्प भेंट किए। शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता को व्यक्त करने के लिए विद्यार्थियों ने नृत्य, कविताएं और भाषण प्रस्तुत किए।

Advertisement

इस अवसर पर डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि शिक्षकों के समर्पण और निष्ठा के कारण ही विद्यालय लगातार प्रगति कर रहा है। उन्होंने शिक्षकों को विद्यालय की सफलता का आधार बताते हुए उनके योगदान की सराहना की। विद्यालय के प्रबंधक गौरव गर्ग और प्रधानाचार्य डॉ. संत कौशिक ने अपने संबोधन में गुरु महिमा और शिक्षा के महत्व पर जोर दिया।

Advertisement
Show comments