मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘लोगों की मुस्कान बता रही फिर कमल खिलाएंगे’

देशपाल सौरोत/हप्र पलवल, 29 अप्रैल फरीदाबाद से भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने सोमवार को पलवल जिले के जाटलैंड में सहरावत पाल/खाप के बड़े गांव गहलब, तेवतिया पाल/खाप के गांव कोंडल व रावत पाल के बड़े गांव गोपाल वाटिका बहीन में...
पलवल जिले के गांव गहलब में कृष्णपाल गुर्जर का स्वागत करते विधायक प्रवीण डागर, आयोजक योगेन्द्र सहरावत, हरेन्द्र रामरतन व अन्य। -हप्र
Advertisement

देशपाल सौरोत/हप्र

पलवल, 29 अप्रैल

Advertisement

फरीदाबाद से भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने सोमवार को पलवल जिले के जाटलैंड में सहरावत पाल/खाप के बड़े गांव गहलब, तेवतिया पाल/खाप के गांव कोंडल व रावत पाल के बड़े गांव गोपाल वाटिका बहीन में जनसभाएं कीं। इनमें काफी भीड़ उमड़ी। उन्हें पगड़ी बांधकर समर्थन देने का ऐलान किया।। इस मौके पर हथीन के विधायक प्रवीण डागर, जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, होडल के पूर्व विधायक पुत्र एवं वरिष्ठ भाजपा नेता हरेन्द्र रामरतन, महेन्द्र भड़ाना, अजीत रावत मौजूद रहे। सभाओं में कृष्णपाल ने कहा कि देहात इलाके में लोगों के चेहरों पर दिख रही मुस्कान बता रही है कि वे मोदी की गारंटी पर विश्वास करते हैं और एकबार फिर समूचा जिला पलवल कमल खिलाने की तैयारी में है।

हथीन के विधायक प्रवीण डागर ने कहा कि कृष्णपाल ही सही मायनों में पलवल जिले के विकास पुरुष बनकर उभरे हैं, इसलिए अब वक्त आ गया है फिर से उन्हें सांसद बनाने का। हरेन्द्र रामरतन ने कहा कि मोदी जी की बात पर और कृष्णपाल गुर्जर की साख पर यह जिला पूरी तरह से कमल खिलाएगा।

Advertisement
Show comments