Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

तिलक स्वराज फंड की तर्ज पर लिया जाएगा लोगों का सहयोग

अब घर-घर चंदा मांगते नज़र आएंगे कांग्रेसी

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 20 दिसंबर

Advertisement

हरियाणा कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता अब घर-घर चंदा मांगते नज़र आएंगे। 28 दिसंबर को पार्टी की स्थापना को 138 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस उपलक्ष्य में केंद्रीय नेतृत्व ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ‘तिलक स्वराज फंड’ की तर्ज पर देशभर से चंदा इकट्ठा करने का निर्णय लिया है। साथ ही, 139वें स्थापना दिवस के मौके पर जिला, ब्लाॅक व बूथ स्तर पर 28 दिसंबर को पार्टी का झंडा फहराया जाएगा। इससे पहले 22 दिसंबर शुक्रवार को कांग्रेस सभी जिला मुख्यालयों पर लोकसभा व राज्यसभा से सांसदों को निलंबित करने की घटना के विरोध में प्रदर्शन करेगी।

Advertisement

28 दिसंबर को कांग्रेस ने नागपुर में बड़ी रैली करने का भी ऐलान किया है। इसमें पूर्व सीएम और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेशाध्यक्ष चौ. उदयभान, पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित हरियाणा के अन्य कई वरिष्ठ नेता भाग लेंगे।

पार्टी हाईकमान के इन कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर बुधवार को चंडीगढ़ स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं की अहम बैठक हुई। हुड्डा व उदयभान की मौजूदगी में हुई इस बैठक में कई विधायक, पूर्व सांसद-विधायकों के अलावा वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल व एनएसयूआई के पदाधिकारी भी बैठक में शामिल रहे। बैठक में इन कार्यक्रमों की रणनीति तय की गई और नेताओं को इस बाबत निर्देश दिए गए। चंदा इकट्ठा करने की मुहिम को कांग्रेस ने ‘डोनेट फॉर देश’ नाम दिया है।

बैठक में किरण चौधरी के अलावा रेणु बाला, शमशेर सिंह गोगी, मेवा सिंह, शकुंतला खटक, कुलदीप वत्स, राजेंद्र जून, शीशपाल केहरवाला, चिरंजीव राव व अमित सिहाग नहीं पहुंचे। नारायणगढ़ के विधायक शैली गुर्जर भी बैठक में नहीं आईं, लेकिन कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष और उनके पति रामकिशन गुर्जर बैठक में मौजूद रहे।

डेढ़ करोड़ का फंड हो चुका : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने बताया कि बैठक के तुरंत बाद डेढ़ करोड़ रुपये का फंड एकत्रित हो गया है।

Advertisement
×