मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जनता की पसंद, जीतने वाले उम्मीदवार को देंगे विस टिकट : धनखड़

झज्जर, 5 जुलाई (हप्र) भाजपा ने मिशन 2024 को सफल बनाने के लिए अभी से कमर कस ली है। इसी मिशन के तहत पिछले दिनों 9 लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा ने बड़ी रैली की। अब ओमप्रकाश धनखड़ इन्हीं रैलियों की...
झज्जर के गांव कबलाना के ज्वॉय गांव में मीडिया से बातचीत करते भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़। -हप्र
Advertisement

झज्जर, 5 जुलाई (हप्र)

भाजपा ने मिशन 2024 को सफल बनाने के लिए अभी से कमर कस ली है। इसी मिशन के तहत पिछले दिनों 9 लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा ने बड़ी रैली की। अब ओमप्रकाश धनखड़ इन्हीं रैलियों की समीक्षा रिपोर्ट लेकर दिल्ली जाएंगे और 7 जुलाई को केंद्रीय नेतृत्व के सामने हरियाणा की चुनावी तैयारियों की समीक्षा रिपोर्ट सौंपेंगे। दरअसल केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा 21 तरह के कार्यक्रम कर रही है। इसी के तहत पन्ना प्रमुख सम्मेलन भी किए जा रहे हैं। ओमप्रकाश धनखड़ ने बताया कि उनके पास सवा दो लाख पन्ना प्रमुखों का डाटा तैयार है, जो पौने 4 लाख तक पहुंचाना है।

Advertisement

धनखड़ ने यह भी साफ कर दिया है कि चुनाव में उसी उम्मीदवार को टिकट मिलेगी जो जीतने वाला होगा और जनता के बीच लोकप्रिय होगा और जिसे जनता चाहेगी। सर्वेक्षण रिपोर्ट में भी जो लोकप्रिय होगा, उसी उम्मीदवार को भाजपा चुनावी मैदान में उतारेगी। यानी जिताऊ उम्मीदवार पर ही भाजपा दांव खेलेगी। धनखड़ ने कहा कि भाजपा के बाद एन्टी इनकम्बेंसी को इनकम्बेंसी में बदलने का सामर्थ्य है।

बाद में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा की हरियाणा सरकार ने गुड गवर्नेंस के साथ जनहित ऐसी नीतियां लागू की हैं। धनखड़ में भाजपा और जजपा गठबंधन को लेकर चल रही खींचतान और चर्चाओं पर विराम लगाते हुए कहा कि अभी गठबंधन अच्छे से चल रहा है, भविष्य की बात बाद में करेंगे। धनखड़ ने माना कि परिवार पहचान पत्र] प्रॉपर्टी आईडी और बीपीएल कार्ड को लेकर कुछ दिक्कतें आई हैं। जी क्लेरिकल मिस्टेक और गलत जानकारी के कारण आई। लेकिन इन दिक्कतों को दूर करने का काम किया जा रहा है।

इस मौके पर आनंद सागर, जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान, हरीप्रकाश यादव, बेरी मंडल अध्यक्ष संदीप बाकरा, झज्जर मंडल अध्यक्ष केशव सिंगल, नगरपरिष्ज्ञद के पूर्व उपाध्यक्ष प्रवीण गर्ग भी मौजूद थे।

Advertisement
Tags :
उम्मीदवारजीतनेदेंगे,धनखड़
Show comments