मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जनता परिवारवाद पर करेगी गहरी चोट : बलराज कुंडू

महम, 2 अक्तूबर (निस) हजपा प्रत्याशी बलराज कुंडू ने कहा कि महम की हर गांव-गली-घर में हजपा की जनसेवा और जीत की चर्चा है। जनता कांग्रेस के परिवारवाद पर चोट करेगी। कुंडू ने बुधवार को महम क्षेत्र के गांव बहलबा,...
महम में बुधवार को एक सभा को संबोधित करते बलराज कुंडू। -निस
Advertisement

महम, 2 अक्तूबर (निस)

हजपा प्रत्याशी बलराज कुंडू ने कहा कि महम की हर गांव-गली-घर में हजपा की जनसेवा और जीत की चर्चा है। जनता कांग्रेस के परिवारवाद पर चोट करेगी। कुंडू ने बुधवार को महम क्षेत्र के गांव बहलबा, भैणी सूरजन, मदीना, समर गोपालपुर कलां, भराण, अजायब, लाखन माजरा व महम शहर में जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बलराम दांगी अपनी पारिवारिक विरासत बचाने के लिए कान पकड़कर लोगों से माफी मांंग रहे हैं। बावजूद इसके महम की जनता उनकी दाल नहीं गलने देगी। कुंडू ने कहा कि महम कांड में आनंद दांगी ने एक साजिश के तहत अपनी राजनीति चमकाने के लिए लोगों की जान दांव पर लगा दी थी और बाद में उन्हें बिसरा दिया और उन परिवारों की कोई सुध नहीं ली। महम कांड पर तीन दशक से अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं और लोगों के सामने आंसू बहाकर उल्लू सीधा करते रहे। महम की जनता दांगी को पहचान चुकी है। उन्होंने कहा कि राधा अहलावत सिर्फ हवा हवाई प्रचार कर रही हैं और धरातल पर कुछ नहीं है।

Advertisement

Advertisement
Show comments