Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बादली बलिदान दिवस पर कौल में जुटे यूपी, चंडीगढ़ और उत्तराखंड से रोड़ समाज के लोग

बलिदान दिवस पर हुई राजा रोड़ ट्रस्ट की स्थापना, प्रतिमा का अनावरण
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल के कौल में हवन में आहुति डालते यजमान विधायक सतपाल जांबा, कर्मबीर कौल व समाज के लोग।-हप्र
Advertisement

गांव कौल में 817वां बादली बलिदान दिवस पूरे सम्मान, श्रद्धा और समाजिक एकता की भावना के साथ मनाया गया। यह दिन रोड़ समाज के उन वीर सपूतों को समर्पित रहा, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया और हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए शौर्य और समर्पण की मिसाल बने। समारोह की विशेष बात यह रही कि इसमें हरियाणा ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ और उत्तराखंड से भी रोड़ समाज के बुजुर्ग, माताएं, बहनें और युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए। मंच संचालन उत्तर प्रदेश से आए अनिल मैहला तथा आर्य पब्लिक स्कूल चंदलाना की प्रिंसिपल निर्मल दहिया ने किया।

Advertisement

कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर सतपाल जांबा तथा जिला परिषद कैथल के अध्यक्ष कर्मबीर कौल ने शिरकत की। इस अवसर पर रोड़ समाज के गौरव राजा रोड़ जी की प्रतिमा का अनावरण कर उनके योगदान को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। उनके नेतृत्व, त्याग और समाजहित में किए गए कार्यों की स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने हेतु राजा रोड़ ट्रस्ट की स्थापना की गई है। विधायक सतपाल जांबा ने इस ट्रस्ट को अपने निजी कोष से 21 लाख की राशि समर्पित करते हुए समाज के प्रति अपनी गहन प्रतिबद्धता दिखाई। यह ट्रस्ट राजनीतिक हस्तियों द्वारा नहीं बल्कि सेना से सेवानिवृत्त रोड़ समाज के सदस्य मिलकर संचालित करेंगे।

विधायक सतपाल जांबा ने इस अवसर पर यह भी घोषणा की कि आने वाले समय में रोड़ समाज की विरासत, इतिहास और योगदान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक भव्य संग्रहालय की स्थापना की जाएगी। साथ ही पानीपत जिले के अहर-कुराना चौक को राजा रोड़ चौक के नाम से स्वीकृत करवा लिया गया है। जांबा ने कहा कि यह सिर्फ समारोह नहीं, एक सामाजिक संकल्प है। हमें मिलकर रोड़ बिरादरी के 300 से अधिक गांवों को विकसित बनाना है। कार्यक्रम का समापन शहीदों को श्रद्धांजलि और समाजिक एकता के संकल्प के साथ किया।

कार्यक्रम में पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन धर्मबीर मिर्जापुर, पूर्व विधायक तेजवीर सिंह, पूर्व विधायक मक्खन सिंह, पूर्व संसदीय सचिव सुलतान जडौला, पूर्व विधायक कली राम मोरखी, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी बलकार अमीन, आईपीएस अधिकारी अशोक रोड़, रोड़ महासभा के पूर्व वरिष्ठ उप प्रधान राजकिशन, कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश रोड़, सरंपच कशमीर पबनावा, सरपंच कुसुम लता कौल, सरपंच सतपाल साकरा, नरेश आढ़ती भी ने भी अपने विचार रखे।

रोड़ वंश ने कभी स्वाभिमान से समझौता नहीं किया : चेयरमैन

जिला परिषद अध्यक्ष कर्मबीर कौल ने कहा कि रोड़ वंश ने उस वक्त भी अपने स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं किया है और आज भी अपने स्वाभिमान के साथ कोई समझौता नही करेंगे। यही संदेश मैं अपनी आने वाली पीढ़ियों को देना चाहता हूं कि जीएंगे तो स्वाभिमान से और मरेंगे तो भी स्वाभिमान के साथ। मंच के माध्यम से कर्मबीर ने रोड़ समाज से अपील की है कि आज के बाद बिना दहेज के शादी करने का संकल्प लें।

Advertisement
×