कांग्रेस सरकार बनने पर ग्रामीण हलके के लोगों को मिलेंगी मूलभूत सुविधाएं : सुरेश मलिक
पानीपत,17 जनवरी (हप्र)
पानीपत जिला परिषद के वाइस चेयरमैन एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता आर्य सुरेश मलिक ने पार्टी के घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस अभियान के तहत बुधवार को पानीपत ग्रामीण हलके के गांव बडौली व बबैल का दौरा किया और ग्रामीणों को कांग्रेस पार्टी की नीतियों से अवगत करवाया गया। दोनों गांवों में पहुंचने पर कांग्रेस नेता सुरेश मलिक का ग्रामीणों ने फूलमालाओं से स्वागत किया। सुरेश मलिक के समक्ष ग्रामीणों ने अपनी कई समस्याएं व मांगें रखी, जिस पर सुरेश आर्य ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर पानीपत ग्रामीण हलके के सभी गांवों व कालोनियों की सभी समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा। ग्रामीण हलके के लोगों को सभी जरूरी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सरकार में बुजुर्गो को 6 हजार रुपए पेंशन, 500 रुपए में गैस सिलेंडर व 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी और गरीबों को 100-100 गज के प्लाट दिये जाएंगे।