Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘बिजली के प्रति लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत’

जींद, 10 जुलाई (हप्र) बरसाती मौसम को देखते हुए बिजली विभाग ने जनहित में एडवाइजरी जारी की है। सोमवार को अपने बयान में बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता प्रमोद कुमार सिंगला ने बताया कि बरसाती मौसम को देखते हुए बिजली...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जींद, 10 जुलाई (हप्र)

बरसाती मौसम को देखते हुए बिजली विभाग ने जनहित में एडवाइजरी जारी की है। सोमवार को अपने बयान में बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता प्रमोद कुमार सिंगला ने बताया कि बरसाती मौसम को देखते हुए बिजली जनित हादसों से बचने के लिए लोगों को सावधानियां बरतनी चाहिए। बिजली के कारण होने वाले जान व माल की सुरक्षा की जिम्मेवारी आमजन की भी है। इसलिए बिजली के प्रति लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि बिजली के कारण होने वाले हादसे से बचने के लिए व्यक्ति सावधानियां जरूर बरतें, कई बार बिजली जाते ही लोग विभाग में फोन करने लग जाते है। इसके लिए 10 मिनट तक इंतजार करें। बिजली के खंभों को छूने से बचें, बिजली के खंभों से अपने मवेशियों को न बांधे। यथासंभव बिजली लाइनों के नीचे कोई भी कार्यक्रम न करें, नए भवनों से बिजली लाइनों की उचित दूरी बनाए रखें, खेत की मेड़ पर यदि बिजली खंभा लगा है तो उचित दूरी रख कर ही जुताई करें। बिजली खंभे पर यदि स्पार्किंग हो रही है तो तुरंत अपने फीडर इंचार्ज, जेई,संबंधित सब स्टेशन पर सूचना देवें। यदि बारिश में खंभे पर तेज स्पार्क हो रहा हो और आस पास पानी भरा हुआ है तो उस रास्ते से या पानी में जाने से बचे और इसके लिए दूसरों को भी सावधान करें ।

Advertisement

किसी भी बड़े वाहन की छत पर यात्रा न करें। यदि बारिश की वजह से कोई लाइन ढीली पड़ गई हो या सडक़ के उपर से नीची हो तो तुरंत अपने फीडर इंचार्ज, जेई या फिर सब स्टेशन पर सूचना दें ताकि समय पर सुधार हों सके। बिजली खंभों को चार दिवारी या बाउंट्रिवाल में अतिक्रमण न करें, हादसा होने पर भारी नुकसान हो सकता है। घर में उपकरण अच्छी क्वालिटी के ही उपयोग करें । घर के अंदर बिजली फिटिंग में अर्थिंग जरूर कराएं व अपने उपकरण को उससे जोड़े रखें। बगैर जानकारी के किसी भी उपकरण को छूने या खोलने से बचें।

Advertisement
×