कांग्रेस की दुकान पर जनता ने लगाया ताला, प्रदेश में भाजपा का एकतरफा माहौल : सैनी
भिवानी, 26 फरवरी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को बवानीखेड़ा नगर पालिका के चेयरमैन पद के भाजपा उम्मीदवार सुंदर अत्री के समर्थन में जन आशीर्वाद सभा का आयोजन किया। जनसभा में मुख्यमंत्री ने भाजपा को भारी समर्थन देने की अपील की और बवानीखेड़ा में भाजपा की सरकार बनाने का वादा किया।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बवानीखेड़ा में कमल खिलाएं, बाकी काम मैं खुद कर लूंगा। उन्होंने आगे कहा कि यहां से तीसरे इंजन की सरकार बनेगी, जिससे विकास की गति तीन गुना तेज होगी। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि बवानीखेड़ा का विकास उनके प्राथमिक कार्यों में रहेगा और किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
मुख्यमंत्री सैनी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपनी दुकान खोल रखी थी, लेकिन विधानसभा चुनाव में जनता ने उसकी दुकान पर ताला लगा दिया। अब कांग्रेस की उम्मीद भी खत्म हो चुकी है। भाजपा के पक्ष में पूरा हरियाणा एकजुट है। उन्होंने कहा कि जैसे दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 'जीरो' पर आउट किया गया था, वैसे ही हरियाणा के निकाय चुनाव में भी कांग्रेस की स्थिति खराब होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुक्त हरियाणा हमारा लक्ष्य है और हम इसे पूरा करने में सफल होंगे।
बजट में होगी अलग से व्यवस्था
सैनी ने सभा में महिलाओं के लिए 2100 रुपये देने के वादे को दोहराया और बताया कि इस बजट सत्र में महिलाओं के लिए अलग से बजट बनाने की योजना है। उन्होंने कहा, "हमारी सरकार महिलाओं को 2100 रुपये देने की दिशा में काम कर रही है, और जल्द ही इस ऐतिहासिक कदम की शुरुआत होगी। मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर भी हमला किया और कहा कि विपक्ष के पास मुद्दे नहीं हैं, वे केवल झूठ बोलते हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने युवाओं की सरकारी नौकरी रोक दी थी, लेकिन हमने 25 हजार युवाओं को नौकरियां दीं। कांग्रेस केवल एसी कमरों में बैठकर ट्वीट करना जानती है, लेकिन भाजपा ने 100 दिनों में 18 वादे पूरे किए हैं।
भाजपा में नए चेहरे हुए शामिल
जनसभा में इनेलो के टिकट पर चुनाव लड़ चुके आजाद वाल्मीकि, जाटू लुहारी के सरपंच जयदेव, तिगड़ाना के पूर्व सरपंच नेत्रपाल, रेवाड़ी खेड़ा के पूर्व सरपंच जोगेंद्र परमार और अन्य कई नेताओं ने भाजपा जॉइन की। मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि ये सभी भाजपा के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे और पार्टी की मजबूती में योगदान देंगे।
प्रदेश सरकार के कामों को भी गिनवाया
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भाजपा की कई योजनाओं का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने मरीजों के लिए मुफ्त डायलिसिस की व्यवस्था की है और 500 रुपये में सिलेंडर देने की योजना शुरू की है। इसके अलावा, भाजपा ने 15 हजार 340 परिवारों को प्लॉट दिए और पुराने मकानों के मालिकाना हक भी दिए। जनसभा में भाजपा के उम्मीदवार सुंदर अत्री ने भी जनता से समर्थन की अपील की। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा जनता का सेवादार बनकर काम करूंगा और बवानीखेड़ा को विकास की नई दिशा दूंगा।
इनकी रही भागीदारी
जनसभा में पूर्व मंत्री जेपी दलाल, पूर्व सांसद जनरल डीपी वत्स, विधायक कपूर वाल्मीकि, विधायक घनश्याम सर्राफ, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र, जिला अध्यक्ष मुकेश गौड़, महामंत्री हर्षवर्धन मान और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे। जनसभा में भाजपा की विजय के लिए सभी नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किए और जनता से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की। भिवानी से बवानीखेड़ा जाते समय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का स्वागत गांव जाटूलुहारी में किया गया। सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया और समस्याओं को साझा किया।