जनता बदहाल सड़कों के खिलाफ सड़क पर उतरने को बेकरार
झज्जर, 2 जुलाई (हप्र) बदहाल सड़कों के खिलाफ लोगों ने सड़कों पर उतरने का फैसला किया है। ‘जागो झज्जर’ अभियान के तहत सामाजिक संगठनों के साथ लोग 17 जुलाई को शहर में प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए जागो झज्जर अभियान के...
झज्जर, 2 जुलाई (हप्र)
बदहाल सड़कों के खिलाफ लोगों ने सड़कों पर उतरने का फैसला किया है। ‘जागो झज्जर’ अभियान के तहत सामाजिक संगठनों के साथ लोग 17 जुलाई को शहर में प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए जागो झज्जर अभियान के तहत एक संगठन का भी गठन किया है। प्रदर्शन से पूर्व लोगों ने शासन और प्रशासन को पखवाड़े का अल्टीमेटम दिया है। इस अवधि में यदि शहर की सड़कें चकाचक हो जाती हैं और सीवरेज, सफाई, गंदे पानी की निकासी का समुचित प्रबन्ध कर दिया जाता है तो यह प्रदर्शन टल भी सकता है।
झज्जर जिला मुख्यालय पर कांग्रेस की एआईसीसी के पूर्व सदस्य और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के एससी सैल के राष्ट्रीय संयोजक एडवोकेट राजीव कटारिया ने शहर के सामाजिक व राजनीतिक संगठनों की एक बैठक बुलाई। बैठक में अखिल हरियाणा स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के पूर्व वाइस चेयरमैन मग्रेश चंद जैन, हरियाणा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राकेश अरोड़ा,आम आदमी पार्टी के उदयभान पूनिया, स्वर्णकार संघ के पदाधिकारी और पूर्व पार्षद भारत भूषण वर्मा, पूर्व पार्षद एडवोकेट मुकेश नागपाल, जय सिंह, संजीत कबलाना मौजूद रहे। बैठक में सभी ने शहर की मौजूदा स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की गई। उन्होंने कहा कि आज शहरवासी खुदी हुई लबालब भरे कीचड़ के पानी,बदहाल सफाई व्यवस्था और गंदे पानी की समुचित व्यवस्था न होने के चलते बुरी तरह से परेशान है।

