पिहोवा में सरस्वती ड्रेन पर पुल न बनने से जनता परेशान
पिहोवा, 11 मार्च (निस)
विधानसभा में विधायक मनदीप चट्ठा ने पिहोवा की समस्याओ को लेकर आवाज उठाई। उन्होंने विधान सभा में कहा कि हैरानी की बात है कि सरकार पिछले तीन साल से पिहोवा का सरस्वती ड्रेन का पुल नहीं बना सकी। इस पुल के कारण जनता परेशान है। लोग पुल निर्माण के लिए धरने प्रदर्शन भी कर चूके है। एक ओर किसानों की फसल तैयार है। उन्हें मंडी में फसल लाने के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ेगी।
वहीं दूसरी ओर, पिहोवा का वार्षिक मेला भी आ रहा है। उन्होंने इस पुल के शीघ्र निर्माण की मांग करते हुए कहा कि पिहोवा प्राचीन तीर्थ स्थल है यहां पर सरस्वती तीर्थ पर पिंडदान करने के लिए लाखों श्रद्धालु आते हैं। केवल विशेष अवसरो पर ही प्रशसान तीर्थ की ओर ध्यान देता है बाकि समय में तीर्थ की उपेक्षा की जाती है। कांग्रेस सरकार के समय तीर्थ के लिए किए गए विकास कार्य खंडित हो रहे हैं। कांग्रेस सरकार ने जल का प्रबंध किया था परन्तु अब यह कागजों पर ही सिमट कर रह गया। विधायक मनदीप चट्ठा ने पिहोवा में ठप पडी सीवरेज व्यवस्था व बरसात के दिनो में जलभराव की समस्या की ओर भी सरकार का ध्यान खींचा।