ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जोहड़ से उठने वाली बदबू व रास्तों में भरे गंदे पानी से लोग परेशान, लगाया जाम

रेवाड़ी, 3 अप्रैल (हप्र) जिला के गांव नन्दरामपुर बास स्थित जोहड़ से उठने वाली बदबू व सडक़ों पर भरे नालियों के गंदे पानी से यहां के लोग बहुत परेशान है। बार-बार की शिकायतों के बाद भी जब जोहड़ से गंदगी...
रेवाड़ी के नंदरामपुर बास में रास्ते में भरे गंदे पानी के बीच से गुजरते वाहन। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 3 अप्रैल (हप्र)

जिला के गांव नन्दरामपुर बास स्थित जोहड़ से उठने वाली बदबू व सडक़ों पर भरे नालियों के गंदे पानी से यहां के लोग बहुत परेशान है। बार-बार की शिकायतों के बाद भी जब जोहड़ से गंदगी नहीं निकाली गई तो ग्रामीणों को गुस्सा फूट पड़ा और बृहस्पतिवार को प्रदर्शन करते हुए रोड जाम कर दिया। हालांकि सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जाम तो खुलवा दिया, लेकिन लोगों को बदबू से राहत नहीं मिली।

Advertisement

वहीं लोगों को गलियों के बीच से बह रहे गंदे पानी के बीच से गुजरना पड़ रहा है।

गांव के सुरेश, नेमीचंद, दयाराम यादव, सतबीर यादव, सतबीर सेन, पूर्व पंच प्रेमचंद आदि ने कहा कि जिला प्रशासन व ग्राम पंचायत इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रही है। इस जोहड़ में गांव की नालियों का गंदा पानी छोड़े जाने से जोहड़ में बदबू वाला पानी एकत्रित होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि जोहड़ के पास बच्चों का हाई स्कूल व शिव मंदिर भी है। उन्होंने गंदे पानी की निकासी की मांग की।

Advertisement

Related News