मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जनता देख रही कांग्रेस की ओर, चुनाव का इंतजार: उदयभान

पलवल, 16 जुलाई (हप्र) प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने रविवार को यहां जिला कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया। जिले में पिछले 9 साल से बगैर जिलाध्यक्ष के ही पार्टी चल रही है। उद्घाटन अवसर पर पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल,...
पलवल में रविवार को कांग्रेस के जिला कार्यालय का रिबन काटकर उद्घाटन करते प्रदेश अध्यक्ष उदयभान व पूर्व मंत्री करण दलाल। -हप्र
Advertisement

पलवल, 16 जुलाई (हप्र)

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने रविवार को यहां जिला कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया। जिले में पिछले 9 साल से बगैर जिलाध्यक्ष के ही पार्टी चल रही है। उद्घाटन अवसर पर पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल, वरिष्ठ नेता पंडित एसके शर्मा, मोहम्मद इसराइल चौधरी, देवेश चौधरी, प्रेम दलाल, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश बघेल सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान ने प्रदेश की भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अब कांग्रेस की ओर आशाभरी निगाहों से देख रही है कि कब चुनाव हों। क्योंकि आज भाजपा के शासन में बेरोजगारी, चोरी, हत्या, लूटपाट, महंगाई चरम पर है वहीं सरकार अधिकांश सरकारी महकमों का निजीकरण करने में लगी हुई है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि भाजपा राज में सिर्फ झूठ, लूट, महंगाई और बेरोजगारी की सौगात मिल रही है। पलवल में स्थापित जिला कांग्रेस कार्यालय कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बैठने का एक उचित स्थान रहेगा, यहां सभी कार्यकर्ता व नेता एक दूसरे के सुख-दुख व इलाके की समस्याओं पर बैठकर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित किसानों को 40 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा मिलना चाहिए। साथ ही, सरकार को मकानों, दुकानों और कारोबार को हुए नुकसान की भरपाई भी करनी चाहिए। इसके अलावा भविष्य में ऐसी आपदा की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए तात्कालिक और दीर्घकालिक उपाय किए जाएं।

पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल कहा कि कांग्रेस पार्टी ही सही मायनों में हर वर्ग व 36 बिरादरी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नेता पंडित एसके शर्मा ने पलवल में जिला कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन के लिए प्रदेश अध्यक्ष उदयभान व पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल का धन्यवाद व्यक्त करते हुए इसे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी सौगात बताया। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में आज पलवल जिला लगातार पिछड़ता जा रहा है।

Advertisement
Tags :
‘कांग्रेसइंतजारउदयभानचुनाव
Show comments