केजरीवाल को सबक सिखाने को जनता बेसब्री से कर रही मतदान का इंतजार : अरविंद शर्मा
नयी दिल्ली/चंडीगढ़, 3 फरवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा के सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि दिल्ली की जनता 5 फरवरी को होने वाले मतदान का बेसब्री से इंतजार कर रही है, ताकि वोट की चोट से आप-दा से छुटकारा पा सके। तकरीबन 11 साल से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता को न केवल गुमराह किया, अपितु विकास के मामले में दिल्ली की रफ्तार को थामने का काम किया। आज दिल्ली की जनता समझ चुकी है कि भाजपा सरकार बनने पर ही दिल्ली विकास को तरफ बढ़ेगी।
सोमवार को दिल्ली विधानसभा में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने करोलबाग से भाजपा प्रत्याशी एवं राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम, रोहतास नगर से भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र महाजन, वजीरपुर से भाजपा प्रत्याशी पूनम भारद्वाज के समर्थन में रोड शो करते हुए मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशियों को जिताने का आह्वान किया। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि 11 साल तक दिल्ली की जनता ने आप-दा और अरविंद केजरीवाल की तानाशाही को झेला है। उन्होंने दिल्ली के विकास में बाधा बनने और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से पात्र नागरिकों को वंचित बनाए रखा।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने अपने 11 साल के कुशासन और घोटालों पर पर्दा डालने के लिए अनाप-शनाप बयानबाजी करते हुए लोगों के अंदर डर व भ्रम का माहौल बनाने की कोशिश की है। ऐसे में दिल्ली की जनता आप-दा की नीयत को समझ चुकी है और 5 फरवरी का बेसब्री से इंतजार कर रही है, ताकि इन लोगों को सबक सिखाते हुए भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार बना सके। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि दिल्ली में 100 फीसदी भाजपा की सरकार बनने जा रही है।