ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पेंशनरों की घर बैठे हो सकेगी वेरीफिकेशन

सरकार लांच करेगी फेस एप, अंबाला-पंचकूला में शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट
Advertisement

चंडीगढ़, 14 जुलाई (ट्रिन्यू)

हरियाणा सरकारी पेंशन भोगियों तथा सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन लेने वाले लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें समय-समय पर वेरीफिकेशन करवाने के लिए बैंकों तथा सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। सरकार द्वारा बहुत जल्द फेस एप लांच किया जा रहा है। लाभार्थी इस एप के जरिए अपना लाइव सर्टिफिकेट जमा कर पाएंगे। एप का परीक्षण अंतिम चरण में है।

Advertisement

हरियाणा सरकार के आंकड़ों के अनुसार, 21.96 लाख सीनियर सिटीजन वृद्धावस्था सम्मान भत्ता प्राप्त करते हैं, 8.88 लाख विधवाएं और 2.09 लाख दिव्यांग जन भी पेंशन योजना का लाभ उठा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, यह योजना बौनेपन से ग्रस्त व्यक्तियों, ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों, निराश्रित बच्चों और दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त रोगियों को भी सहायता प्रदान करती है। संभावना है कि पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसी साल अगस्त में 2 जिलों पंचकूला और अंबाला में इस एप को लांच किया जाएगा। जिसके बाद इसे राज्य के अन्य 20 जिलों में भी लागू कर दिया जाएगा। पूरी तरह से लागू होने पर, राज्य भर में 36 लाख से ज़्यादा लाभार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। फेस ऐप को लॉन्च करने की पहली वजह यह है कि विभागों में इसके जरिए रिकॉर्ड अपडेट होगा।

मृत लोगों का डेटा अपडेट करने की कवायद

सरकार विभागों में दर्ज मृत लोगों का डेटा अपडेट करना चाह रही है। अभी कई विभागों में ऐसे लोगों के नाम दर्ज हैं और उनके नाम से उनके परिवार के लोग सरकार से आर्थिक लाभ ले रहे हैं। फेस ऐप के लॉन्च होने के बाद अपडेट डेटा होने से ऐसे मृत लोगों के नाम हटाने में मदद मिलेगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक प्रशांत पंवार ने सोमवार को बताया कि यह पहल राजस्थान और तमिलनाडु के समान डिजिटल कल्याण मॉडल से प्रेरित है। हरियाणा की टीम ने फरवरी में राजस्थान का दौरा किया था और तब से, हम अपने लाभार्थियों के लिए इस एप्लिकेशन को विकसित करने पर काम कर रहे हैं।

Advertisement