कैथल परिषद में पहली बार हुआ पेमेंट अप्रूवल कमेटी का गठन
कैथल, 3 अक्तूबर (हप्र)
नगर परिषद की विशेष बैठक चेयरपर्सन सुरभि गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इसमें पेमेंट अप्रूवल सब कमेटी के लिए वार्ड नंबर 22 के पार्षद राज सैनी को सदस्य के रूप में चुना गया। चेयरपर्सन सुरभि गर्ग की अध्यक्षता में पेमेंट अप्रूवल कमेटी का गठन सर्वसम्मति से हुआ है। इसमें चेयरपर्सन के फैसले पर सभी पार्षदों ने एक मत से मुहर लगाने का काम किया है। नगर परिषद के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि बिना किसी विरोध के इस कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी पहली बार बनी है। इस कमेटी में नप चेयरपर्सन सुरभि गर्ग, उप प्रधान सीमा रानी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुलधीर सिंह और वार्ड नंबर 29 से पार्षद राज सैनी को शामिल किया गया है। सभी पार्षदों ने इसका समर्थन किया। चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने कहा कि वे इसके लिए सभी पार्षदों का आभार व्यक्त करती है। इस कमेटी के गठन से अब शहर का विकास तेजी से हो सकेगा। कमेटी में जो ठेकेदारों की पेमेंट रुकी हुई थी, वह भी समय रहते पास हो जाएगी। इस मौके पर अध्यक्ष प्रतिनिधि संदीप गर्ग, पार्षद प्रतिनिधि विनोद सोनी, उपाध्यक्ष सीमा रानी, वार्ड नंबर तीन की पार्षद सोनिया, संतोष थरेजा, निरंजन सैनी, परविंद्र कौर, रिंकू सैनी, लीलू सैनी, अनिल खुरानियां, मोहन शर्मा, सुशीला शर्मा, राजेश सिसौदिया, विकास सैनी, महेश गोगिया, राजकली, ईओ सुशील कुमार, एक्सईएन रवि ऑबरोय, एमई सुमित सहित मौजूद रहे।
88 टेंडर खोले : सुरभि
चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने कहा कि कैथल शहर के सभी वार्डों में विकास कार्य समान रूप से करवाए जा रहे हैं। इस माह 88 के करीब टेंडर खोले जाने हैं। करीब 15 करोड़ रुपए के काम होंगे। जितने विकास कार्य अब हो रहे हैं, इससे पहले कभी भी इतने विकास कार्य नहीं हुए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में कैथल शहर विकास के क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। इसमें सभी पार्षदों का उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है। इससे पहले भी जब फाइनेंस कमेटी का गठन किया गया था तो उस समय भी सभी पार्षदों ने समर्थन किया था। यह कमेटी भी सर्व-सम्मति से बनी थी। चेयरपर्सन ने कहा कि कुछ पार्षदों ने वार्डो में साफ-सफाई व अतिक्रमण का मुद्दा उठाया है, इस समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा।